Delhi Couple Murder Case: पूर्वोत्तर दिल्ली के गोकलपुरी (Gokalpuri) में एक बुजुर्ग दंपति की कथित हत्या के मामले में 29 साल के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, दंपति सोमवार को अपने आवास पर मृत पाए गए थे, जिसके बाद उनकी बहू मोनिका वर्मा (Monika Verma) को उसके प्रेमी आशीष भार्गव (Ashish Bhargava) और सहयोगी विकास (Vikas) की मदद से उनकी हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

Continues below advertisement

पुलिस ने बताया कि भार्गव गाजियाबाद का निवासी है, जिसे बुधवार शाम वहां से गिरफ्तार किया गया. उसे अदालत में पेश किया जाएगा और आगे की जांच के लिए दिल्ली लाया जाएगा. मामले में आरोपी मोनिका पहले ही चार दिन की पुलिस हिरासत में है. पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पूर्व) जॉय टिर्की ने बताया कि मामले में वांछित भार्गव के एक दोस्त विकास की तलाश जारी है. 

बहू ने रची थी सास-ससुर की हत्या की साजिश

Continues below advertisement

गौरतलब है कि राधेश्याम वर्मा (72) और उनकी पत्नी वीणा (68) के घर में लूटपाट भी की गई. उनके घर से करीब पांच लाख रुपये की नकदी और अन्य कीमती सामान गायब था. पुलिस के अनुसार, मोनिका के भार्गव के साथ विवाहेतर संबंध थे और वह अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती थी, इसीलिए उसने सास-ससुर की हत्या की साजिश रची.

वाइस प्रिंसिपल के पद से सेवानिवृत्त हुए थे राधेश्याम वर्मा

राधेश्याम वर्मा दिल्ली सरकार के स्कूल करोलबाग से वाइस प्रिंसिपल के पद से सेवानिवृत्त हुए थे. अधिकारी ने बताया था कि परिवार पिछले 38 सालों से इस घर में रह रहा था. सोमवार सुबह 7.19 बजे पुलिस को भागीरथी विहार में एक दोहरे हत्याकांड के संबंध में एक पीसीआर कॉल मिली, जिसके बाद गोकुलपुरी पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस अधिकारी एक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की थी.

ये भी पढ़ें- Coronavirus: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य मंत्री ने राजीव गांधी हॉस्पिटल का किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश