Delhi News: गर्मी के मौसम में उत्तर प्रदेश में लगातार बिजली कट पर दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अपने समकक्ष यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर तंज कसा है.  उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में बिजली के खूब कट लग रहे हैं. उत्तर प्रदेश में तो बिजली फ्री नहीं है. बिजली तो दिल्ली में फ्री है. यूपी में तो बिजली बहुत महंगी है. फिर क्यों इतने पॉवर कट लग रहे हैं? पावर कट तो दिल्ली में लगने चाहिए. 


सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली में बिजली फ्री भी है और 24 घंटे आती है. कोई पॉवर कट नहीं लगता. दिल्ली में पढ़े लिखे प्रोफेशनल ईमानदार लोगों की सरकार है. दिल्ली में पढ़े लिखे प्रोफेशनल ईमानदार लोगों की सरकार है सीएम अरविंद केजरीवाल इससे पहले भी कह चुके हैं कि बेहतर शासन केवल कहने और प्रचार से नहीं होता. उसके बाद बेहतर काम करके दिखाने होते हैं. इसी तरह जरूरी चीजों पर आम लोगों को राहत देने से सरकारी खजाने भी खाली नहीं होते. 



यूपी में तो बिजली बिल भी महंगे हैं


बता दें कि बेहतर सुशासन देने के मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल और सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच हमेशा प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती रही है. पिछले कुछ दिनों से देश के अन्य राज्यों की तरह यूपी और दिल्ली में बिजली डिमांड ज्यादा है, जिसके चलते यूपी में लगातार पावर कट की स्थिति बनी हुई है. जबकि दिल्ली में पावर कट न के बराबर है. इस मौके  को लपकते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लपक लिया है. उन्होंने यूपी में बार-बार बिजली कट को लेकर यूपी की बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि वहां तो बिजली सब्सिडी नहीं है. फिर यूपी में पावर कट क्यों? वहां तो बिजली बिल भी काफी महंगे हैं. 


यह भी पढ़ेंः  Delhi Ordinance Row: राहुल गांधी जिस मोहब्बत की दुकान चलाने की बात करते हैं वो दिखनी भी चाहिए, सौरभ भारद्वाज बोले- नहीं तो वो...