Delhi News: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के 39 से अधिक गांव के किसान अपनी कई मांगों को लेकर 61 दिन से प्राधिकरण के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कई चुनौतियों का भी सामना किया.  गांव में महापंचायत के साथ प्रचंड गर्मी धूप और बारिश में भी किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी रहा, लेकिन अब किसानों का संघर्ष रंग आने लगा है. किसानों की मांग को देखते हुए अब एक कमेटी बनाने का फैसला लिया गया है. इस कमेटी में यूपी औद्योगिक विकास मंत्री, प्राधिकरण के सदस्य और गौतमबुद्ध नगर के किसान जनप्रतिनिधि शामिल होंगे. इस फैसले को देखते हुए किसानों द्वारा 15 जुलाई तक अपने इस प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया है.


 ग्रेटर नोएडा के 39 से अधिक गावों के किसानों द्वारा सर्किल रेट मुआवजा 10 प्रतिशत आबादी प्लॉट और किसान हित से जुड़ी अन्य समस्याओं का तत्काल निदान और परिवार के सदस्यों के लिए रोजगार की मांग को लेकर 61 दिनों से ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जा रहा था. इस दौरान किसानों ने महापंचायत भी की और गांव-गांव संपर्क करके ग्रामीण क्षेत्रों का समर्थन भी प्राप्त किया. अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में चल रहे धरना प्रदर्शन को अन्य किसान संगठन के साथ साथ पार्टी कम्युनिस्ट पार्टी और कांग्रेस पार्टी के स्थानीय नेताओं का भी समर्थन मिला. इस दौरान किसानों को युवाओं महिलाओं का भी साथ मिला. प्रचंड गर्मी बारिश अनेक चुनौतियों के बावजूद किसान दिन-रात सैकड़ों की संख्या में प्राधिकरण के खिलाफ डटे रहे और अंत में यह फैसला लिया गया है कि किसानों की मांग पर विचार के लिए एक कमेटी गठित की जाएगी, जिसमें औद्योगिक विकास मंत्री, प्राधिकरण के सदस्य और किसान प्रतिनिधि सर्वसम्मति से फैसला लेंगे.


 किसान मनाएंगे विजय दिवस


 पिछले 61 दिनों से नोएडा के किसान प्राधिकरण के खिलाफ धरना प्रदर्शन पे डटे थे. अब सरकार द्वारा समस्या समाधान को लेकर एक कमेटी गठित करने के प्रस्ताव पर किसानों ने अपनी सहमति जता दी है. अखिल भारतीय किसान सभा के किसानों ने इस पर सहमति जताने के साथ विजय दिवस मनाने का भी फैसला लिया है. किसान सभा के प्रवक्ता डॉ. रुपेश वर्मा ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान कहा कि . कमेटी गठित करने का फैसला हमें स्वीकार है. हम उम्मीद करते हैं कि जल्द से जल्द सर्व सम्मति से एक उचित फैसले पर पहुंचा जाएगा. 


15 जुलाई तक के लिए आंदोलन स्थगित


किसान सभा के प्रवक्ता रुपेश वर्मा ने कहा कि हम अपने अधिकार को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, जो हमारे भविष्य से जुड़ा हुआ एक गंभीर विषय है. उन सभी साथियों का भी आभार जिन्होंने अखिल भारतीय किसान सभा का मुश्किल वक्त में साथ दिया. अब किसान सभा ने हम 15 जुलाई तक अपने इस आंदोलन को स्थगित करते हैं और उससे पहले किसानों की एक महापंचायत भी होगी. हमें पूरा भरोसा है कि इस कमेटी द्वारा ग्रेटर नोएडा के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले किसानों के लिए उचित फैसला लिया जाएगा.


प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन करते ग्रेटर नोएडा के किसानों की तस्वीर