Delhi News: क्या आम आदमी पार्टी (AAP) और सीएम अरविंद केजरीवाल इंडिया गठबंधन के चुनाव जीतने की स्थिति में राहुल गांधी को पीएम के रूप में स्वीकार करेंगे? इस सवाल पर दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने साफ शब्दों में कहा कि अभी इंडिया गठंबधन में पीएम पद के लिए कोई बातचीत नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि ये चुनाव के बाद डिसाइड किया जाएगा. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बातचीत के दौरान ये बात कही. दरअसल, दिल्ली के साथ ही गुजरात और हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर गठबंधन किया है. 


न्यायपालिका को दबाव मुक्त करेंगे - सीएम केजरीवाल


उधर, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत का न केवल दावा कर रहे हैं बल्कि उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार न्यायपालिका को दबाव मुक्त कर देगी और  उनकी रिहाई को सुनिश्चित किया जाएगा. 


दिल्ली में छठे चरण में आप और कांग्रेस की परीक्षा


लोकसभा के पांच चरणों के मतदान कराए जा चुके हैं. अब केवल चरणों के चुनाव रह गए हैं जो कि 25 मई और 1 जून को कराए जाएंगे. राजधानी दिल्ली की सात सीटों पर 25 मई को मतदान है. यहां आम आदमी पार्टी और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रही है. आप चार सीटों पर जबकि कांग्रेस तीन सीटों पर लड़ रही है. सभी सीटों पर इनका मुकाबला बीजेपी से है.


दिल्ली में आप आदमी पार्टी चार सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं कांग्रेस को तीन सीटें दी गई हैं. दिल्ली में लोकसभा चुनाव की कुल सात सीटें हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी सीटों पर जीत हासिल की थी. इंडिया गठबंधन को उम्मीद है कि वो इस बार बीजेपी के रथ को दिल्ली में रोक देगी.


बता दें कि ये पहली बार है जब आम आदमी पार्टी और कांग्रेस लोकसभा चुनाव में गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है. हालांकि, पंजाब में दोनों दल अलग-अलग लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. 


CM अरविंद केजरीवाल का दावा, 'कल दिल्ली पुलिस उनके माता-पिता से पूछताछ करने आएगी'