Delhi News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर कहा कि कल दिल्ली पुलिस मेरे बूढ़े और बीमार माता पिता से पूछताछ करने आएगी. इस बीच राज्यसभा सांसद संजय सिंह का बयान आया है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है और उन्हें क्रूर करार दिया है. 


संजय सिंह ने 'एक्स' पर लिखा, ''मोदी जी मैं जानता हूं आप एक घटिया इंसान हैं,लेकिन इतने घटिया हैं ये नहीं सोचा था लड़ना हैं तो हम लोगों से लड़ो अरविंद केजरीवाल  के बूढ़े और बीमार मां-बाप को तंग करना तुम्हारी क्रूरता और कायरता का प्रतीक है.''






इस बीच दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा, "जब स्वाति मालीवाल का किस्सा नहीं चला. सालों पुराने मैटर जिसका जवाब दे दिया गया है तो आरोप लगाया कि फॉरेन फंडिंग ली गई है. फिर पानी रोकने की साजिश रची गई. हरियाणा सरकार से पानी रोकने के लिए कहा गया ताकि दिल्ली वालों को पानी न मिला."





इसके साथ ही उन्होंने कहा, "अब पीएम मोदी ने अब तक की सबसे घटिया चाल चली है. पीएम मोदी ने अपनी दिल्ली पुलिस को अरविंद केजरीवाल जी के बुजुर्ग और बीमार माता-पिता के पीछे लगा दिया है. पीएम मोदी जी ने अपनी दिल्ली पुलिस को कल भेज रही है अरविंद केजरीवाल के माता पिता से पूछताछ करने के लिए. मैं प्रधानमंत्री और बीजेपी से पूछना चाहती हूं कि वो दोनों बुजुर्ग लोग जो 80-85 साल के हैं, जो बिना  सहारे के चल नहीं सकते. जो मां लंबा समय अस्पताल में बिता कर कुछ दिन पहले वापस घर आई हैं, क्या उन्हें लगता है 85 साल के लोगों ने स्वाति मालीवाल पर हाथ उठाया, क्या पूीएम मोदी को लगता है."


आतिशी ने आगे दावा किया कि दिल्ली में बीजेपी को एक भी सीट नहीं मिल पाएगी. जिस दिन से अरविंद केजरीवाल जी जेल से आए हैं बीजेपी बौखला गई है.


Swati Maliwal Case: सीएम अरविंद केजरीवाल ने कही निष्पक्ष जांच की बात तो स्वाति मालीवाल बोलीं, 'मैं इसे...'