Arvind Kejriwal Latest News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से तिहाड़ जेल में बुधवार को पंजाब के सीएम भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह नहीं मिल पाएंगे. तिहाड़ जेल प्रशासन ने सुरक्षा कारणों का हवाला दिया है. मंगलवार को भगवंत मान और संजय सिंह का अरविंद केजरीवाल से मिलने का समय तय हुआ था. अब तिहाड़ जेल प्रशासन नया समय बताएगा.


इस मामले पर तिहाड़ जेल अधिकारियों ने पंजाब पुलिस के एडिशनल डीजी,  दिल्ली पुलिस और तिहाड़ एडमिनिस्ट्रेशन के साथ एडवांस्ड सिक्योरिटी लायसन मीटिंग बुलाई है.यह मीटिंग शुक्रवार सुबह 11:00 तिहाड़ जेल के हेड क्वार्टर में होगी. इस मीटिंग में तिहाड़ नियमों के मुताबिक सिक्योरिटी अरेंजमेंट करने को लेकर बातचीत होगी. इस मीटिंग के बाद भगवंत मान और केजरीवाल की मुलाकात का दिन तय होगा.


अरविंद केजरीवाल को हाई कोर्ट से लगा झटका


इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने ईडी द्वारा उनकी गिरफ्तारी और हिरासत में भेजने के ट्रायल कोर्ट के आदेश को चुनौती दी थी. जस्टिस स्वर्ण कांता शर्मा ने ईडी की इस दलील पर गौर किया कि केजरीवाल को गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त सबूत थे.


कोर्ट ने कहा, "हमारे सामने रखी गई फाइलें और सबूत से पता चलता है कि ईडी ने कानून का पालन किया है। ट्रायल कोर्ट का आदेश दो लाइन का आदेश नहीं है। ईडी के पास हवाला डीलरों के साथ-साथ गोवा चुनाव में आप उम्मीदवारों के बयान भी हैं." पिछले हफ्ते ईडी ने केजरीवाल की याचिका पर अपना जवाबी हलफनामा दाखिल किया था.


ये भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल को CM पद से हटाने की मांग करने वाले पर हाई कोर्ट ने लगाया जुर्माना, कहा- '...माखौल न उड़ायें'