Arvind Kejriwal News: दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को ईडी (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है. ईडी की एक टीम गुरुवार (21 मार्च) की शाम को 10वां समन लेकर केजरीवाल के घर पहुंची और करीब दो घंटे तक उनसे पूछताछ की. इसके बाद ईडी ने उन्हें अरेस्ट कर लिया. वहीं अब इस ममाले को लेकर पक्ष विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच बीजेपी नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कटाक्ष किया है.


दिल्ली बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि 'राहुल गांधी बेल पर बाहर है. जनता इनका सच जान चुकी है. दिल्ली के लिए आज खुशी का दिन है. दिल्ली आज राहत ले रही है. इस मामले के तार अरविंद केजरीवाल के घर तक जाते हैं. चोर शोर मचाता है, चोर अब कानून के शिकजें में है.'


पहले भी किया केजरीवाल पर तंज
वहीं इससे पहले शनिवार (16 मार्च) को अरविंद केजरीवाल की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के बाद कपिल मिश्रा ने अपने पोस्ट एक्स में लिखा था कि 'केजरीवाल जी, जब सत्येंद्र जैन को बुलाया गया, आपने कहा जाओ, हम तुम्हारे परिवार का ख्याल रखेंगे. उसके बाद दिल्ली आबकारी नीति मामले में जब आप नेता मनीष सिसोदिया को ईडी और सीबीआई ने बुलाया तो आपने कहा, जाओ, तुम ही भगत सिंह हो. संजय सिंह को कहा जाओ ये आजादी की लड़ाई है. अब अपना नंबर आया तो भागने लगे. कब तक भागोगे.'


कपिल मिश्रा ने अपने पोस्ट में आगे लिखा है 'दिल्ली की जनता को न्याय मिलकर रहेगा. मेरी सलाह है ED के सम्मन का सम्मान कीजिए. अपनी नहीं, लेकिन CM के पद की गरिमा को इतना नीचे मत गिराइए'.


यह भी पढ़ें- Arvind Kejriwal: सीएम की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली में सुरक्षा का सख्त पहरा, कानून हाथ में लेने पर होगी कार्रवाई