Arvind Kejriwal Arrest: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने द‍िल्‍ली शराब घोटाले नीति से जुड़े मनी लॉन्‍ड्र‍िंग के मामले में गुरुवार (21 मार्च) की रात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया. अरव‍िंद केजरीवाल से दो घंटे की पूछताछ के बाद जांच एजेंसी ने ग‍िरफ्तार क‍िया है. इस बीच केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर विपक्षी नेताओं ने बीजेपी को घेरा है. ऐसे में आप नेता राघव चड्ढा ने भी केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है.    


राघव चड्ढा ने अपने ट्वीटर हैंडल एक्स पर ट्वीट कर कहा कि 'भारत अघोषित आपातकाल के अधीन है. हमारा लोकतंत्र आज गंभीर रूप से खतरे में है. अरविंद केजरीवाल आगामी चुनावों से पहले गिरफ्तार होने वाले दूसरे लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित विपक्षी सीएम हैं. हम किस ओर जा रहे हैं? भारत ने एजेंसियों का इतना खुला दुरुपयोग पहले कभी नहीं देखा. यह कायरतापूर्ण कृत्य है और सबसे मजबूत विपक्षी आवाज को चुप कराने की एक घृणित साजिश है.'






'उनका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता'
वहीं इससे पहले आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने एक्स पर कहा कि ‘लोकसभा चुनावों से ठीक पहले अरविंद केजरीवाल जी को गिरफ्तार करने की बहुत बड़ी साजिश चल रही है. केजरीवाल जी के साथ करोड़ों लोगों का आशीर्वाद है, उनका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता. दिल्ली और पंजाब में हुए शानदार कामों की चर्चा आज पूरी दुनिया में हो रही है. केजरीवाल के शरीर को गिरफ्तार कर सकते हो, लेकिन केजरीवाल की सोच को नहीं.’


यह भी पढ़ें- Delhi: '​दिल्ली के CM कर रहे कानून का अपमान, अरविंद केजरीवाल जिस तरह से...', BJP नेता का दावा