Punjab News: पंजाब की भगवंत मान (Bhagwant Mann) सरकार ने शनिवार को 'घर घर मुफ्त राशन योजना' (Ghar Ghar Muft Ration Scheme) की शुरुआत की. इस अवसर पर आप संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) भी मौजूद थे. केजरीवाल ने विपक्षी पार्टियों पर राशन की चोरी का आरोप लगाया और बिना किसी का नाम लिए कहा, ''पिछले 75 साल में कई पार्टियों सरकार आई, इस पार्टी और उस पार्टी की सरकार भी आई लेकिन राशन की चोरी बंद नहीं हुई. ऐसा नहीं है कि चोरी बंद नहीं हो सकती थी चोरी बंद हो सकती थी लेकिन नियत खराब थी इनकी. चोरी करने वाले नेता थे और पार्टियां चोरी करती थी. गरीबों के राशन की चोरी करके ये चुनाव लड़ा करते थे. अब ईमानदार सरकार आई है. हमें गरीबों का राशन चोरी नहीं करना. हम आपकी सेवा करने आए हैं.''


सीएम केजरीवाल ने कहा, ''आज घर घर मुफ्त राशन की शुरुआत हुई है. जो आपका राशन ये पार्टियां चोरी करके चुनाव लड़ा करती थी, आज वो बंद हो जाएगा. जो अनाज का एक-एक दाना आपके बच्चों के मुंह से छीना जाता था, वो अब आपके बच्चे के पेट में जाएगा. दिल्ली में यही घर घर राशन स्कीम स्कीम लागू करने वाले थे, सब तैयारी पूरी हो चुकी थी. केंद्र सरकार ने कहा कि हम ये स्कीम लागू नहीं होने देंगे, ग़रीबों के राशन की चोरी चलती रहेगी. मुझे बहुत दुख हुआ लेकिन एक दिन भगवान मेरे सपने में आए और उन्होंने कहा कि ग़रीबों की ये योजना कहीं ना कहीं ज़रूर शुरू करवाएंगे.'' 






केवल पंजाब तक सीमित नहीं रहेगी स्कीम- सीएम केजरीवाल
केजरीवाल ने आगे कहा, ''भगवान और ग़रीबों के आशीर्वाद से आज पंजाब में य़ोजना शुरू हो गई है. आज घर घर मुफ्त राशन स्कीम शुरू हुई है, ये केवल पंजाब तक सीमित नहीं रहने वाली है. ये देश के हर राज्य तक पहुंचेगी और किसी नेता या पार्टी की हिम्मत नहीं है जो इसे रोक कर दिखा दे.'' इस दौरान सीएम भगवंत मान ने कहा, ''ये अरविंद केजरीवाल जी की काम की राजनीति है, जिसने देश में एक नई दशा और दिशा लाकर दिखाई है.''


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: पंजाब की सभी लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी AAP, अरविंद केजरीवाल का बड़ा एलान