दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) नेताओं ने एशिया कप 2025 में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार आतंकवाद और क्रिकेट को अलग-अलग मानकर देश की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि ये मैच ट्रम्प के दबाव में कराया जा रहा है.

Continues below advertisement

केजरीवाल ने पीएम मोदी पर उठाया सवाल

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर पोस्ट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि "प्रधानमंत्री जी को पाकिस्तान के साथ मैच करवाने की आखिर क्या जरूरत है? सारा देश कह रहा है कि ये मैच नहीं होना चाहिए. फिर ये मैच क्यों करवाया जा रहा है?"

केजरीवाल ने आगे यह भी अंदेशा जताया कि कहीं यह निर्णय अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दबाव में तो नहीं लिया गया. उन्होंने तंज कसते हुए लिखा, "क्या ये भी ट्रम्प के दबाव में किया जा रहा है? आखिर ट्रम्प के आगे कितना झुकोगे?"

Continues below advertisement

सौरभ भारद्वाज ने किया तीखा हमला

AAP दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने सरकार पर गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, "हमारी 26 बहनों का सिंदूर मिटा दिया गया (पहलगाम आतंकी हमले में). आतंकियों ने उन्हें चुन-चुनकर मारा. सरकार ने कहा था कि हम 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू करेंगे... तो हमारी क्रिकेट टीम ऐसे लोगों के साथ कैसे क्रिकेट खेल सकती है?"

भारद्वाज ने आगे कहा, "हमारी सरकार कहा करती थी कि व्यापार और आतंकवाद साथ-साथ नहीं चल सकते तो क्रिकेट और आतंकवाद कैसे साथ-साथ चल सकते हैं?"

विरोध तेज करने की चेतावनी

AAP नेताओं ने साफ किया कि पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने का फैसला देश की शहादत और जनता की भावनाओं का अपमान है. उनका कहना है कि सरकार को तुरंत इस मैच को रद्द करना चाहिए. पार्टी नेताओं ने यह भी चेतावनी दी कि अगर सरकार ने फैसला वापस नहीं लिया, तो आने वाले दिनों में विरोध और तेज किया जाएगा.