Delhi Congress News: लोकसभा चुनाव के दौरान दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली के इस्तीफे के बाद पार्टी ने नया विकल्प तलाश लिया है. देवेंद्र यादव को मंगलवार (30 अप्रैल) को दिल्ली कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इस बीच कांग्रेस नेता अनिल चौधीर की इस पर प्रतिक्रिया सामने आई है. दिल्ली कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर अनिल चौधरी ने देवेंद्र यादव को बधाई दी है. 


कांग्रेस नेता अनिल चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''भाई देवेंद्र यादव जी को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.''






बता दें कि अरविंदर सिंह लवली ने पार्टी के अध्यक्ष पद से कई कारणों का जिक्र करते हुए इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद अब देवेंद्र यादव को पार्टी ने कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया है. 


नियुक्ति पर देवेंद्र यादव ने क्या कहा?


दिल्ली कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष बनाए जाने पर देवेंद्र यादव ने पार्टी का धन्यवाद किया. उन्होंने मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, प्रियंका गांधी और पार्टी का आभार जताया. उन्होंने कहा, " पार्टी ने मेरे लिए जो दृष्टिकोण रखा है, उस पर चलने और अपना 100% देने की पूरी कोशिश करूंगा."


बता दें कि लवली ने 28 अप्रैल को पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था और इसकी एक वजह आम आदमी पार्टी (आप) से गठबंधन को बताया था. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस की दिल्ली इकाई गठबंधन के खिलाफ थी लेकिन पार्टी आलाकमान ने गठबंधन को स्वीकृति दे दी. 


कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को शनिवार को भेजे अपने इस्तीफे में लवली ने कहा था कि वह अपने आप को ‘‘लाचार’’ महसूस कर रहे थे क्योंकि दिल्ली इकाई के वरिष्ठ नेताओं द्वारा सर्वसम्मति से लिए गए सभी फैसलों पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के दिल्ली प्रभारी दीपक बाबरिया ‘एकपक्षीय तरीके से’ रोक लगा देते थे. 


लवली ने कहा था कि कांग्रेस की दिल्ली इकाई ‘आप’ के साथ गठबंधन के खिलाफ थी, लेकिन पार्टी आलाकमान ने फिर भी उनके साथ गठबंधन किया.  लवली के इस्तीफे से कुछ दिन पहले बाबरिया के साथ विवाद के बाद दिल्ली के पूर्व मंत्री और एआईसीसी सदस्य राजकुमार चौहान ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. 


कन्हैया कुमार की उम्मीदवारी का हुआ विरोध तो मल्लिकार्जुन खरगे बोले, 'अगर कोई नौजवान...'