Raghav Chadha Latest News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के बाद से ही विपक्ष आप सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) की अनुपस्थिति पर निशाना साध रही है. इस बीच आप नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bharadwaj) ने सांसद राघव चड्ढा की अनुपस्थिति पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि राघव अपनी आंखों का इलाज कराने के लिए ब्रिटेन में हैं. 


दरअसल, न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि 'राघव की आंखों में कुछ दिक्कत आ गई है, जिसके इलाज के लिए वह ब्रिटेन में हैं. मुझे बताया गया कि यह काफी गंभीर बीमारी थी, जिससे उनकी आंखों की रोशनी भी जा सकती थी. इसलिए वह इलाज कराने के लिए वहां गए हैं. मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं. वह जल्द ही स्वस्थ होकर वापस आएंगे और हमारे राजनीतिक अभियान में शामिल होंगे.'






इससे पहले भी सौरभ भारद्वाज से यह पूछने पर कि क्या राघव चड्ढा आपके साथ है या नहीं? इस पर उन्होंने कहा था कि 'क्यों नहीं है हमारे साथ? अगर वो हमारे साथ नहीं है तो हम उनका नाम क्यों लेते हैं? वो हमारे साथ है तभी तो जेल में जा रहे हैं. अगर हमारे साथ नहीं होते तो बीजेपी उन्हें कहीं का मुख्यमंत्री उम्मीदवार बना देती.'


राघव चड्ढा के खिलाफ फैलाई झूठी खबर
वहीं सोमवार को राघव चड्ढा के खिलाफ कथित तौर पर झूठी खबर फैलाने के आरोप में एक यूट्यूब चैनल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. लुधियाना पुलिस की तरफ से यूट्यूब चैनल पर कार्रवाई की गई है. लुधियाना लोकसभा सीट से 'आप' के उम्मीदवार अशोक पप्पी पाराशर के बेटे विकास पाराशर की शिकायत पर 'कैपिटल टीवी' नाम के एक यूट्यूब चैनल के खिलाफ लुधियाना के शिमलापुरी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है.



Delhi News: जितेंद्र सिंह शंटी और उनके बेटे को खालिस्तानी आतंकियों ने दी जान मारने की धमकी, जानें वजह