Delhi News: अखिल भारतीय महिला कांग्रेस प्रमुख अलका लांबा ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में उनकी पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन बरकरार है. हालांकि, उन्हें सीट बंटवारे पर समझौते के बारे में कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस चाहती है कि वह दिल्ली से लोकसभा चुनाव लड़ें और उन्होंने चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र से चुनावी मुकाबले में उतरने की इच्छा व्यक्त की.


दिल्ली के चांदनी चौक से विधायक रह चुकीं अलका लांबा ने यह पूछे जाने पर कि क्या वह आम चुनाव के लिए संभावित उम्मीदवार हो सकती हैं? इसके जवाब में उन्होंने, ‘‘मेरी पार्टी चाहती है कि मैं आगामी लोकसभा चुनाव लड़ूं और मैं भी ऐसा ही चाहती हूं.’’        


उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘उम्मीदवारी के बारे में अभी कुछ भी तय नहीं हुआ है, लेकिन अगर मैं चुनाव लड़ती हूं, तो चांदनी चौक निर्वाचन क्षेत्र से लड़ूंगी.’’  दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन की संभावना से जुड़े सवाल पर लांबा ने कहा कि उन्हें दोनों पार्टियों के बीच किसी समझौते या असहमति की जानकारी नहीं है.  


दिल्ली की पूर्व विधायक अलका लांबा के मुताबिक, ‘‘अब तक मेरा यही मानना ​​है कि दिल्ली में आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन बरकरार है. मुझे दोनों पार्टियों के बीच किसी सहमति या असहमति के बारे में कोई जानकारी नहीं है. हालांकि, बातचीत चल रही है.’’      


AAP ने एक सीट की पेशकश की


बता दें कि दो दिन पहले आम आदमी पार्टी के महासचिव संदीप पाठक ने कहा था कि लोकसभा चुनाव 2024 में उनकी पार्टी दिल्ली में छह सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. उन्होंने कहा था कि मेरिट के हिसाब से दिल्ली में कांग्रेस का एक भी सीट पर हक नहीं बनता है, लेकिन गठबंधन का सम्मान करते हुए हमने उनके लिए हम सिर्फ एक सीट की पेशकश की है.


Alipur Fire: परिवार के सबसे छोटे और एकमात्र कमाने वाले की मौत पर भाई बोला- 'चाचा को कैसे बताऊंगा, उनका बेटा...'