Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन को नजरअंदाज करने से जुड़ी शिकायत के संबंध में शनिवार (17 फरवरी) को दिल्ली की एक अदालत में पेश हो सकते हैं. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने ये जानकारी दी. ईडी ने आबकारी नीति (जो वापस ली जा चुकी है) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केजरीवाल को कई बार समन जारी किये थे, लेकिन वह पेश नहीं हुए, जिसके बाद ईडी ने कोर्ट में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी.


कोर्ट ने सात फरवरी को अपनी सुनवाई के दौरान केजरीवाल को 17 फरवरी के लिए तलब किया था. साथ ही कहा था कि प्रथम दृष्टया आप आदमी पार्टी (आप) प्रमुख इसका अनुपालन करने के लिए ‘‘कानूनी रूप से बाध्य’’ हैं.


ईडी ने क्या कहा था?


ईडी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री जानबूझकर समन से बचना चाहते हैं और ‘‘बेवजह के बहाने’’ करते रहते हैं. एजेंसी ने कहा कि अगर उनके जैसा उच्च पदस्थ जन पदाधिकारी कानून की अवज्ञा करता है तो इससे ‘‘आम आदमी के लिए एक गलत उदाहरण स्थापित होगा.’’


न्यायाधीश ने कहा था, ‘‘शिकायत के विषय और रिकॉर्ड पर रखी गई सामग्री से, प्रथम दृष्टया यह भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 174 के तहत अपराध बनता है और आरोपी अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही के लिए पर्याप्त आधार हैं... इसके परिणाम स्वरूप, आरोपी अरविंद केजरीवाल को 17 फरवरी 2024 को पेश होने के लिए समन जारी करें.’’ धारा 174 किसी लोक सेवक के आदेश का पालन नहीं करने से संबंधित है.


ईडी के समन को अवैध बता चुके हैं सीएम केजरीवाल


ईडी ने समन का पालन नहीं करने पर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ तीन फरवरी को एक नयी शिकायत दर्ज कराई थी. ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पहले ईडी को पत्र लिखकर उन्हें जारी किए गए समन को ‘‘अवैध और राजनीति से प्रेरित’’ बताया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि समन का उद्देश्य उन्हें चुनाव प्रचार करने से रोकना है.


ये भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा में विश्वासमत पर कल होगी चर्चा, सीएम केजरीवाल बोले- विधायकों की खरीद की हुई कोशिश