Delhi Alipur Fire Breaks: दिल्ली के अलीपुर इलाके में सोमवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग को बुझाने के लिए के लिए दमकल की 34 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं. हादसे में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इलाके के एक प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि सुबह 6 बजे के करीब आग लगी.


प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार जहां आग लगी है वो फ्रीज की फैक्ट्री है और वहां कपड़े का भी गोदाम है. उन्होंने बार-बार बलास्ट की आवाजें भी सुनाई दे रही हैं. फैक्ट्री रिहारिशी इलाके से थोड़ी दूरी पर है. वहां एक सब्जी का भी गोदाम है. प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक शायद शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. 



दूर से दिखाई दे रही हैं आग की लपटें
अलीपुर इलाके में फैक्ट्री में भयानक आग लगी है. दूर से भी फैक्ट्री से उठने वाली लपटें दिखाई दे रही हैं. साथ ही फैक्ट्री के ऊपर धुंए का गुब्बार भी छाया हुआ है.  दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग के अनुसार आग पर काबू पाने के लिए कुल 34 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है. फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. अधिकारियों ने कहा कि आग पर काबू पाने के प्रयास जारी है. होली के त्यौहार पर फैक्ट्री मालिक का करोड़ों का सामान जलकर राख हो गया. घटना के बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची है.


नरेला इलाके में भी लगी थी फैक्ट्री में आग
बता दें कि रविवार को दिल्ली के नरेला इलाके से एक फैक्ट्री में आग लगने की खबर सामने आई थी. करीब आधा दर्जन से ज्यादा दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया था. दोपहर करीब 12 बजे के आसपास की घटना बताई जा रही है. 40 से ज्यादा फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था.


यह भी पढ़ें: Delhi Crime: पांडव नगर में ट्यूशन टीचर के भाई ने चार साल की मासूम से किया रेप, गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़