AIIMS New Delhi New Rules For Staff: एम्स नई दिल्ली में नए डायरेक्टर आने के बाद से सुधार का सिलसिला लगातार जारी है. हर दिन मीटिंग्स हो रही हैं और कोई न कोई ऐसा फैसला आ रहा है जिससे यहां की कार्य प्रणाली तो सुधर ही रही है साथ ही मरीजों को भी तमाम सुविधाएं मिल रही हैं. हाल ही में एम्स नई दिल्ली में ऐसा ही एक निर्देश और जारी हुआ है जिसके तहत सभी स्टाफ मेम्बर्स के लिए तय यूनिफॉर्म और आईडी कार्ड पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. ऐसा इसलिए ताकी दूसरे प्राइवेट अस्पतालों और खासकर लैब्स से अनऑथराइज्ड लोग एम्स में प्रवेश न कर सकें.


ताकि न हो मरीजों का शोषण –


ऐसा इसलिए किया गया है ताकि मरीजों को शोषण से बचाया जा सके. नए ऑर्डर में साफ लिखा है कि एम्स कैम्पस में एजेंट्स की एंट्री हर हाल में प्रतिबंधित होनी चाहिए. इस बाबत जारी सर्कुलर में एम्स के डायरेक्टर एम श्रीनिवास ने कहा कि, ये देखा गया है कि प्राइवेट कंपनियों/ अस्पतालों/ रेडियोलॉजी सेंटस/इस्टैबलिशमेंट आदि से अनऑथराइज्ड और अनआइडेंटिफाइड लोग कैम्प में घूमते रहते हैं और यहां आने वाले मरीजों से बिजनेस निकालने की कोशिश करते हैं.


ऑफर करते हैं कई तरह की सेवाएं –


उन्होंने आगे कहा कि ये लोग यहां आने वाले मरीजों को तमाम तरह से गुमराह करने की कोशिश करते हैं. कभी वे उन्हें दूसरी प्राइवेट लैबोरेट्री/पैथोलॉजी जाने की सलाह देते हैं, तो कभी दवाइयां, डिस्पोजेबल आइटम्स, सर्जिकल आइटम्स और इम्प्लांट्स आदि बेचते हैं.


यूनिफॉर्म पहनना है जरूरी –


सर्कुलर में आगे कहा गया कि, वर्क प्लेस में सिक्योरटी बढ़ाने का आसान उपाय है कि स्टाफ दी गई यूनिफॉर्म और आईडी कार्ड पहनें. एम्स के सभी स्टाफ को देखना होगा कि वे कैम्पस के अंदर हमेशा आईडी कार्ड पहनें. यही नहीं वह स्टाफ जो ओटी के अंदर काम करता है, उसके लिए जरूरी है ऐसे स्क्रब पहनना जिन पर उनका नाम कढ़ा हो.


ये भी पढ़ें:


Delhi: दूर से आने वाले मरीजों के लिए राहत, दिल्ली AIIMS में अब 24x7 मिलेगी MRI की सुविधा