Delhi AQI Improves A Day After Dussehra: दिल्ली (Delhi) में दशहरे की अगली सुबह इस बार पॉल्यूटेड नहीं थी. जहां रावण के पुतले जलने और थोड़ी-बहुत आतिशबाजी से दिल्ली का एक्यूआई बिगड़ जाता है, वहीं इस बार दिल्ली ने नया रिकॉर्ड बनाया और पिछले सात सालों में पहली बार एयर क्वालिटी ‘सैटिस्फैक्ट्री’ लेवल पर रही. ऐसा संभव हुआ तेज हवाओं के चलने से. जहां दिल्ली का एक्यूआई बुधवार को 211 था यानी पुअर कैटेगरी में था, वहीं गुरुवार को ये 79 के साथ संतोषजनक कैटेगरी में पहुंच गया.
सात साल में पहली बार हुआ ऐसा -
इतना ही नहीं साल 2015 में जबसे सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड राजधानी की एयर का इंडेक्स लेवल जारी कर रहा है, तब से आज तक ये दिल्ली का सबसे साफ दिन था. दिल्ली में पिछले बुधवार को जहां पहली बार सीजन का सबसे पुअर एयर क्वालिटी का दिन था, वहीं अगले ही दिन मेट्रोलॉजिकल कारणों से दिल्ली की हवा में सुधार आया.
पटाखें जलने के बाद भी सुधरी एयर क्वालिटी –
पटाखों पर बैन होने के बावजूद दशहरे के मौके पर शहर में थोड़े-बहुत पटाखे फोड़े गए लेकिन हवा के तेज बहाव के कारण हवा की क्वालिटी में सुधार आया. सीपीसीबी के डेटा से पता चलता है कि साल 2015 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि त्योहार के बाद दिल्ली का एक्यूआई लेवल ‘सेटिस्फैक्ट्री’ स्तर पर रहा हो.
पिछले सालों में ऐसा रहा दशहरे पर एक्यूआई –
साल 2018 और 2021 में दशहरे वाले दिन से अगले दिन तक दिल्ली का एक्यूआई बहुत खराब स्तर पर पहुंच गया था. पिछले साल की बात करें तो दशहरे वाले दिन एक्यूआई 198 यानी मॉडरेट लेवल पर था और दशहरे के अगले दिन ही ये 284 पर खिसककर पुअर कैटेगरी में आ गया था. हालांकि इस बार तेज हवाओं के चलने और बारिश होने से मौसम में और पॉल्यूशन के लेवल में सुधार हो गया.
ये भी पढ़ें:
Delhi: दूर से आने वाले मरीजों के लिए राहत, दिल्ली AIIMS में अब 24x7 मिलेगी MRI की सुविधा