AIIMS Delhi To Discuss This With 20 Hospitals Around: अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान दिल्ली (AIIMS Delhi) ने आसपास के 20 अस्पतालों के साथ रेफरल मैकेनिज्म पर चर्चा करने की योजना बनाई है. इसके तहत एम्स दिल्ली आसपास के अस्पतालों के साथ चर्चा करेगा जिसमें मुख्य रूप से इस मुद्दे पर बात होगी कि एम्स में जो मरीज स्टेबल हो जाते हैं उन्हें बाकी की रिकवरी के लिए आसपास के अस्पतालों में रिफर किया जाए. इससे एम्स इमरजेंसी में लगने वाली लंबी-लंबी वेटिंग लिस्ट से मरीजों को मुक्ति मिलेगी. इससे दूसरे मरीजों को एम्स इमरजेंसी में एडमिशन मिल सकेगा.


एम्स के डायरेक्टर करेंगे मीटिंग –


एम्स के नए डायरेक्टर डॉ. एम श्रीनिवास द्वारा ये मीटिंग ली जाएगी. बता दें कि 07 अक्टूबर को हुई एक बैठक में इमरजेंसी मेडिसिन डिपार्टमेंट के हेड द्वारा ये बात कही गई थी कि इमरजेंसी मेडिसिन के बाहर लगी पेशेंट्स की लंबी लिस्ट का कारण ये है कि जो पेशेंट्स पहले से इमरजेंसी विभाग में भर्ती हैं और जिनकी पहले ही स्क्रीनिंग हो चुकी है ऐसे पेशेंट्स बेडों पर होते हैं दूसरे पेशेंट्स बाहर वेट करते हैं.


आसपास के अस्पतालों में करें रेफर –


इस मीटिंग में बाद में ये भी कहा गया कि एम्स के आसपास तकरीबन 20 अस्पताल हैं जहां पर तुलनात्मक स्टेबल पेशेंट्स को शिफ्ट किया जा सकता है. इसके लिए एम्स और आसपास के अस्पतालों के बीच में रिफरल पॉलिसी बनाने की जरूरत है. इससे ज्यादा जरूरतमंदों के लिए एम्स का इमरजेंसी विभाग खाली हो सकेगा.


हर महीने एक डॉक्टर की होगी पोस्टिंग –


बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि सभी व्यापक विशेषता वाले क्लिनिकल विभाग मासिक आधार पर एक रेजिडेंट डॉक्टर को इमरजेंसी मेडिसिन विभाग में पोस्ट करेंगे ताकि मरीजों की स्क्रीनिंग, ट्राइएज और देखभाल के लिए इमरजेंसी में उपलब्ध रेजिडेंट डॉक्टरों के पूल को बढ़ाया जा सके. इन रेजिडेंट डॉक्टरों को उस माह के लिए आपातकालीन चिकित्सा विभाग की टीम में तैनात किया जाएगा.


48 घंटे से ज्यादा नहीं मिलेगा इमरजेंसी बेड –


कार्डियोलॉजी विभाग और न्यूरोलॉजी विभाग के पांच इनपेशेंट बेड भी आपात स्थिति से कार्डियोलॉजी और न्यूरोलॉजी के रोगियों के प्रवेश के लिए निर्धारित किए जाएंगे और किसी भी मरीज को 48 घंटे से अधिक आपातकालीन ऑब्जर्वेशन या प्रवेश बेड में रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी.


ये भी पढ़ें:


Delhi Weather News: दिल्ली में टूटा 16 साल का रिकॉर्ड, अक्टूबर में दूसरी बार हुई सबसे अधिक बारिश


Delhi: दिल्ली में 300 से अधिक प्रतिष्ठान अब 24 घंटे खुले रहेंगे, अपराध रोकने के लिए पुलिस बढ़ाएगी गश्त