ABP Cvoter Survey: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी और कांग्रेस साथ चुना लड़ रहे हैं. वहीं, बीजेपी ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. इस बीच दिल्ली की जनता लोकसभा की सात सीटों पर किसे जिताएगी, यह जानने के लिए एबीपी सी-वोटर ने एक सर्वे किया. सर्वे में जो आंकड़े सामने आए हैं, वह कुछ हैरान करने वाले हैं.


दरअसल, सी-वोटर के साथ एबीपी के सर्वे में पाया गया कि इस बार भी बीजेपी क्लीन स्वीप कर सकती है. यानी इंडिया गठबंधन का जनता पर कुछ खास असर पड़ता नहीं दिख रहा. सर्वे में जनता की राय है कि बीजेपी को सात सीटों पर जीत मिल सकती है. वहीं, हो सकता है कि इंडिया गठबंधन को एक भी सीट न मिले.


स्रोत- सी वोटर
दिल्ली की कुल लोकसभा सीटें- 7
BJP- 7
INDIA- 0
OTHERS- 0


किसके खाते में कितना वोट शेयर
बात वोट शेयर की करें तो एबीपी सी-वोटर सर्वे में देखा गया कि बीजेपी के खाते में 57 फीसदी वोट शेयर जा सकता है. वहीं, इंडिया गठबंधन को 36 प्रतिशत वोट शेयर मिल सकता है. इसके अलावा, अन्य को भी सात फीसदी वोट मिल सकते हैं. हालांकि, अन्य के खाते में एक भी सीट नहीं जा रही. 


स्रोत- सी वोटर
दिल्ली की कुल 7 लोकसभा सीटें
BJP-  57%
INDIA-  36%
OTHERS- 7%


जानकारी के लिए बता दें कि इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी के पास चार और कांग्रेस के पास तीन लोकसभा सीटें हैं. आप ने तो चारों उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है लेकिन कांग्रेस के प्रत्याशियों का ऐलान अभी नहीं हुआ है. वहीं, बीजेपी ने दो लिस्ट जारी कर दिल्ली की सभी सीटों पर कैंडिडेट उतार दिए हैं. हालांकि, इस बार नई रणनीति के तहत पार्टी ने सात में से 6 उम्मीदवारों के टिकट काट दिए हैं और नए चेहरों को मौका दिया है.


डिस्क्लेमर: लोकसभा चुनाव के एलान से पहले abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने देश का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है. इस सर्वे में 41 हजार 762 लोगों से बात की गई है. 1 फरवरी से 10 मार्च के बीच सर्वे लोकसभा की सभी 543 सीटों पर किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.


यह भी पढ़ें: 'पाकिस्तानियों को सम्मान लेकिन किसानों पर गोलियां', घर के बाहर शरणार्थियों के प्रदर्शन पर बोले अरविंद केजरीवाल