Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में एक नाबालिग हिंदू लड़की की निर्मम हत्या मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा, 'यह बहुत दर्दनाक घटना है. 16 वर्षीय मृतका के परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. साथ ही दिल्ली सरकार कोर्ट से दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की पूरी कोशिश करेगी और बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेगी.'


वहीं आप मंत्री आतिशी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि आज वो पीड़ित परिवार से मिलने जा रही हैं. ऐसे में आतिशी इसी समय पीड़ित परिवार को चेक सौंप सकती हैं. दरअसल, आतिशी ने ट्वीट कर कहा कि, 'आज दोपहर 3 बजे मैं पीड़ित परिवार से मिलने जा रही हूं. इस मुश्किल घड़ी में हम उसके परिवार के साथ खड़े हैं.'







'लोगों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण'


वहीं कल सीएम ने ट्वीट कर दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर उपराज्यपाल पर हमला बोला था. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि, 'दिल्ली में खुलेआम एक नाबालिग बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी जाती है. ये बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. अपराधी बेखौफ हो गए हैं, पुलिस का कोई डर ही नहीं है. LG साहब, कानून व्यवस्था आपकी जिम्मेदारी है, कुछ कीजिए. दिल्ली के लोगों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है.'


आरोपी साहिल ने क्या कहा?


बता दें कि दिल्ली के शाहबाद डेयरी में 29 मई को एक नाबालिग लड़की के हत्यारोपी को घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी साहिल ने पुलिस की पूछताछ में अपना जुर्म भी कर लिया है, लेकिन उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है. उसने पुलिस को बताया कि मृतका कई दिनों से उसे नजरअंदाज कर रही थी. इस बात को लेकर वह नाराज चल रहा था. बता दें कि, हत्यारोपी साहिल को दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया है. वह एसी और फ्रिज रिपेयरिंग का काम करता है.