Delhi News: दिल्ली में एक बार फिर बुधवार को सियासी सरगर्मी चरम पर है. एक तरफ बीजेपी (BJP) का दिल्ली  जल बोर्ड के दफ्तर के बाहर भ्रष्टाचार को लेकर आप सरकार के खिलाफ प्रोटेस्ट जारी है, तो दूसरी तरफ आप सांसद राघव चड्ढा (Rghav chadha) और मंत्री गोपाल राय ने बीजेपी पर पलटवार किया है. राघव चड्ढा ने कहा कि बीजेपी को पता है कि उसे सियासी मात देने का माद्दा किसी में है, तो वो दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) हैं. 


राघव चड्ढा के मुताबिक बीजेपी वाले इसी वजह से अरविंद केजरीवाल से डरते हैं. उन्हें अपना सबसे बड़ा दुश्मन मानते हैं. बीजेपी नेता इस बात को ध्यान में रखते हुए हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि आप को समाप्त किया जाए. इस साजिश को हकीकत में तब्दील करने के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कराना चाहते हैं. उन्हें लगता है कि केजरीवाल को गिरफ्तार करने पर आम आदमी पार्टी समाप्त हो जाएगी. 



जेल से चलाएंगे सरकार


राघव चड्ढा ने आगे कहा कि इस बात को ध्यान में रखते हुए हमने सीएम अरविंद केजरीवाल जी से कहा है कि अगर बीजेपी आपको जेल में डालती भी है, तब भी आप इस्तीफा मत देना. आप जेल से सरकार चलाना. दिल्ली कैबिनेट की बैठक जेल में ही करेंगे. सभी मंत्री और नेता जेल में ही मुलाकात कर आगे की रणनीति व कामकाज तय करेंगे. जेल से ही दिल्ली सरकार चलाएंगे.  उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी बहुत जल्द घर-घर जाकर लोगों से ये सवाल पूछेगी, क्या बीजेपी की इस साजिश के खिलाफ सीएम अरविंद केजरीवाल को जेल से सरकार चलाने चाहिए? सर्वे के दौरान जो भी राय सामने आएगी, उससे सभी को अवगत कराएंगे. 


बता दें कि बुधवार को दिल्ली जल बोर्ड दफ्तर के बाहर सैकड़ों करोड़ रुपये के घोटाले के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (BJP) दिल्ली इकाई के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने दिल्ली जल बोर्ड में सैकड़ों करोड़ के घोटाले के आरोप लगाए.


Delhi बीजेपी का DJB दफ्तर के बाहर प्रदर्शन, AAP सरकार पर लगाए घोटाले के आरोप


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply