Delhi News: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की ओर से हथियारों की तस्करी (Arms Smuggling) के खिलाफ जारी अभियान के बीच तीन आर्म तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों के कब्जे से 30 पिस्तौल (Pistols) बरामद की है. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक आरोपियों की पहचान 31 वर्षीय सुभाष वरकड़े, 25 वर्षीय अब्दुल कलाम और 24 साल के दीपक बारेला के रूप में हुई है. दिल्ली इस मामले में अब आगे की जांच में जुटी है. 


दिल्ली के विशेष पुलिस आयुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) एचजीएस धालीवाल ने बताया कि पुलिस ने उनके कब्जे से हथियार तस्करी से जुड़ी गतिविधियों में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपियों से दिल्ली पुलिस की पूछताछ जारी है. 


 दिल्ली पुलिस के अधिकारी के मुताबिक हथियार तस्करी के खिलाफ जारी अभियान के दौरान लगातार निगरानी से पता चला कि यूपी के कुछ असलहा आपूर्तिकर्ता मध्य प्रदेश के अवैध असलहा आपूर्तिकर्ताओं के संपर्क में हैं. इतना ही नहीं, वो उनसे अवैध असलहा खरीदते भी हैं. गुप्त सूचना के आधार पर निरंकारी ग्राउंड, आउटर रिंग रोड के पास घेराबंदी कर मध्य प्रदेश के बैतूल के निवासी सुभाष वरकड़े को पुलिस ने पहले गिरफ्तार किया. आरोपी सुभाष के बैग से .32 बोर की कुल 10 अवैध सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल बरामद की गईं.


कलाम की निशानदेही पर बरेला भी गिरफ्तार


दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक एक अन्य ऑपरेशन में अवैध हथियार तस्कर मेरठ के अब्दुल कलाम को मिलेनियम पार्क, सराय काले खां से 26 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया गया. गहनता से जांच करने पर पता चला कि बिस्तर की चादर में लपेटकर वोल्टेज स्टेबलाइजर में छिपाई गई 15 अर्ध-स्वचालित पिस्टल बरामद की गईं. इसके बाद आरोपी अब्दुल कलाम की पुख्ता सूचना के आधार पर अवैध हथियारों की आपूर्तिकर्ता के बुरहानपुर, मध्य प्रदेश के दीपक बारेला को 28 नवंबर को धार, एमपी से गिरफ्तार किया गया और उसके पास से 5 अर्ध-स्वचालित पिस्टल बरामद की गईं. पुख्ता सूचना के आधार पर कर्ता अब पुलिस तीनों आरोपियों से हथियार तस्करी से जुड़े लोगों के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश में जुटी है. 


Delhi Pollution: दिल्ली में अभी लागू रहेंगे ग्रैप टू के नियम, गोपाल राय बोले- 'हालात को बेकाबू होने से बचाने के लिए ऐसा करना जरूरी'


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply