Delhi Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली लोकसभा चुनाव में सभी सातों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) एवं कांग्रेस गठबंधन के बीच टक्कर है, अब दोनों पार्टियों के बागी नेता अपने-अपने पार्टी के उम्मीदवारों की राह मुश्किल बना रहे हैं. यही वजह है कि कुछ दिनों पहले तक एक-दूसरे के साथी रहे राजकुमार आनंद (Raj Kumar Anand) पर आप सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने निशाना साधा है. उन्होंने दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री रहे राजकुमार आनंद पर नई दिल्ली सीट से नामांकन भरने के बाद हमला बोला है.


आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दिल्ली के बहुजन मतदाताओं से अपील की है कि वे संविधान की रक्षा के लिए इस बार वोट करें. उन्होंने पोस्ट एक्स में लिखा है, “बीएसपी अब BJP बन चुकी है, BSP का टिकट BJP बांट रही है. नया चुनाव निशान है 'हाथी के सूंड़ में कमल का फूल' है.” 






पांच मई को AAP छोड़ने का किया था ऐलान


दरअसल, पांच मई 2024 को आम आदमी पार्टी छोड़ने और मंत्री पद से इस्तीफा देने के पहले तक राज कुमार आनंद दिल्ली सरकार में मंत्री थे. उन्होंने पार्टी छोड़ने का ऐलान करने के मौके पर आरोप लगाया था कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने राजनीति बदलने का वादा किया था.यही सोचकर मैं, उनसे जुड़ा था, लेकिन पिछले नौ सालों के दौरान वैसा कुछ नहीं हुआ.


आम आदमी पार्टी के बहुजनों की उपेक्षा होती है. आप के शीर्ष नेताओं में भी बहुजन समजा का प्रतिनिधित्व नहीं करता है. हमने लोगों से कई वादे किए थे, वे भी पूरे नहीं पाये. ऐसे में पार्टी में बने रहना मुश्किल हो गया था.


Kanhaiya Kumar Net Worth: PHD होल्डर हैं कन्हैया कुमार, संपत्ति इतनी कि जानकर रह जाएंगे हैरान