Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली में लोकसभा चुनाव में वोटिंग से पहले सियासी पारा चढ़ा हुआ है. आम आदमी पार्टी भी जोर शोर से प्रचार अभियान में जुटी हुई है. दिल्ली के मंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. उन्होंने दावा किया कि इसके साफ संकेत दिख रहे हैं कि बीजेपी लोकसभा में हार रही है. इसके साथ ही उन्होंने उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार के पूजा पाठ को लेकर सवाल का भी जवाब दिया.


दिल्ली के मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय से जब दिल्ली के उपराज्यपाल की ओर से सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ NIA की जांच की सिफारिश को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये साफ संकेत दे रहा है कि बीजेपी बुरी तरह से चुनाव हार रही है. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने आगे कहा, ''पंजाब में भी ऐसे आरोप लगाए थे. वहां भी लोगों ने जवाब दिया और बुरी तरह बीजेपी को हराया. दिल्ली में भी यही होगा. पंजाब में गृह मंत्रालय की जांच के बाद क्या हुआ? कुछ नहीं निकला.''


कन्हैया कुमार के पूजा-पाठ पर क्या बोले गोपाल राय?


उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार के नामांकन से पहले पूजा-पाठ को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ''वो तो खुद कन्हैया हैं. वो पूजा कर रहे हैं तो किस को दर्द क्यों हो रहा है? आस्था है उनकी. आज हमारे सातों कैंडिडेट ने नामांकन भरा है और सबने अपनी तरह पूजा पाठ किया है.''


400 सीट संविधान बदलने के लिए मांग रहे- गोपाल राय


लोकसभा चुनाव में बीजेपी के 400 पार के नारे पर भी उनसे सवाल किया गया. इस पर दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि बीजेपी के नेता ही कह रहे हैं 400 सीट दे दो संविधान बदलना है. उन्होंने कहा, ''लोकसभा चुनाव में जीतने के लिए तो 272 सीट चाहिए लेकिन 400 सीट संविधान बदलने के लिए ही तो मांग रहे हैं.''


ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस ने सचिन पायलट को दी एक और अहम जिम्मेदारी, जानें