Delhi News: पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल पर हमले की कोशिश की अरविंद केजरीवाल ने निंदा की. विधानसभा में उन्होंने कहा कि सुखबीर बादल पर हुए हमले की निंदा करता हूं. पंजाब और पंजाबियों को बदनाम करने के लिए साजिश की जा रही है जिस तरह से पंजाब पुलिस ने इस घटना को रोका बल्कि एक मिसाल पेश की है कि कानून व्यवस्था को कैसे संभाला जाता है.
उन्होंने आगे कहा, ''आज पंजाब में एक बड़ा हादसा होने से बच गया. सुखबीर बादल पर किसी ने गोली चलाने की कोशिश की लेकिन पंजाब पुलिस की मुस्तैदी की वजह से बड़ा हादसा होते होते बचा. सुखबीर बादल सुरक्षित हैं.''
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''पंजाब में हमने एक घटना को घटने से रोक लिया. दिल्ली गैंग्स्टर्स के कब्जे में है. दिल्ली में महिलाओं के साथ रेप होते हैं. खुलेआम लोगों के मर्डर हो रहे हैं. महिलाएं असुरक्षित हैं लेकिन बीजेपी कहती है कि दिल्ली सुरक्षित है और गृह मंत्री की सीधे-सीधे जिम्मेदारी बनती है. गृहमंत्री आराम से अपने घर में सो रहे हैं उन्हें दिल्ली की कोई चिंता नहीं है. क्या इस देश मे वीआईपी और आम आदमी की सुरक्षा व्यवस्था होनी चाहिए. दिल्ली में हो रही हत्याएं बीजेपी के लिए कोई मुद्दा नहीं है.''
आम आदमी की करता रहूंगा बात - केजरीवाल
केजरीवाल ने विपक्षी बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, ''तुम जितने मर्जी मेरे उपर लिक्विड फेंकवा लो, मैं आम आदमी की बात करता रहूंगा. आज पंजाब में जब यह घटना हुई तो बीजेपी ने कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाना शुरू किया. हमने तो घटना होने से रोक लिया लेकिन जब दिल्ली में मर्डर और रेप हो रहे हैं तो इनके नेता कहते हैं कि क्राइम मुद्दा ही नहीं है.''
अपने संबोधन में बीजेपी पर हमला जारी रखते हुए केजरीवाल ने कहा, ''अमित शाह की सीधी जिम्मेदारी बनती है कि कानून-व्यवस्था ठीक रहे लेकिन उनके घर के 20-30 किमी के दायरे में शूटआउट हो रहे हैं और वे सो रहे हैं. आज देवली में ट्रिपल मर्डर हुआ है लेकिन ये कहते हैं कि कानून व्यवस्था मुद्दा ही नहीं है.''
ये भी पढ़ें- Delhi Assembly: विजेंद्र गुप्ता के बयान पर बिफरे रामनिवास गोयल, कहा- 'आपको शर्म आनी चाहिए'