Delhi News: दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी (Atishi) ने 78वीं तीर्थ यात्री (Tirth Yatra Yojana) टीम को अयोध्या के लिए रवाना करते हुए कहा कि मुझे खुशी और गर्व है कि इस बार तीर्थ यात्रियों में लगभग 80% माताएं शामिल हैं. हमारी माताएं अपनी जिंदगी का हर पल अपने परिवार का ख्याल रखने के लिए कुर्बान कर देती हैं. उनकी तीर्थ यात्रा की ख्वाहिश पूरी करना अब सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार का सौभाग्य है. 


आतिशी ने कहा कि पुरुषों को तो फिर छुट्टी मिल जाती है, लेकिन महिलाएं 24 घंटे काम करती हैं. जब वो महिला 60 साल की हो जाती है तो उनका भी मन होता है कि उनकी इच्छाएं पूरी हो. यही वजह है कि महिलाओं को काफी संख्या में तीर्थ यात्रा पर जाते देख बहुत खुशी होती है.



उन्होंने कहा कि अब तक सीएम तीर्थ यात्रा योजना (Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana) के तहत 75 हजार से ज्यादा बुजुर्ग देश के अलग-अलग तीर्थ स्थलों के दर्शन कर चुके हैं. आज 78वीं ट्रेन अयोध्या के लिए रवाना हो रही है. ये सिर्फ इसलिए मुमकिन है क्योंकि अरविंद केजरीवाल जी दिल्ली के हर बुजुर्ग को अपने माता पिता समान मानते हैं. आप सभी लोग यूपी के अयोध्या जिले स्थित श्री राम जन्मभूमि जा रहे हैं. वहां पहुंचकर देश और दिल्लीवालों के लिए भी मनोकामना मांगना कि भगवान श्री राम सभी देशवासियों को सुख, समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य दें.


क्या है तीर्थ यात्री योजना? 


दिल्ली के वरिष्ठ नागरिकों के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल की मुफ्त तीर्थ यात्री योजना दिल्ली वालों के बीच काफी लोकप्रिय योजना है. इसका मकसद दिल्ली के कुछ वरिष्ठ नागरिक जो पैसे की कमी के कारण तीर्थ यात्रा नहीं कर पाते हैं, उन्हें सरकारी खर्च पर तीर्थ यात्रा कराना है. अभी तक इस योजना का लाभ उठाकर हजारों वरिष्ठ नागरिक तीर्थाटन कर चुके हैं.


यह भी पढ़ें: Delhi CM Bungalow Controversy: दिल्ली के सीएम पर भड़के रमेश विधूड़ी, लगाए ये आरोप, कहा- 'मुझे तो बस इस बात का है इंतजार'