Delhi News: उत्तर-पश्चिम दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में महिलाओं के लिए पेइंग गेस्ट (Mukherjee Nagar Fire Update) में आग की घटना के एक दिन बाद दिल्ली पुलिस ने मालिक के खिलाफ मामला (FIR) दर्ज कर लिया है. महिलाओं के पीजी में बुधवार शाम को आग लग गई थी. आग की घटना में चार वर्ष की एक बच्ची सहित 35 लोगों को बचाने में राहतकर्मी और स्थानीय लोग सफल रहे थे. इस मामले में नॉर्थ वेस्ट के डीसीपी जितेंद्र मीणा ने कहा कि जिन पांच लोगों को धुएं के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था, वे खतरे से बाहर हैं और उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.


पीजी में रहने वालों का बयान दर्ज 


डीसी जितेंद्र मीणा ने कहा, ‘‘हमने पीजी आवास के मालिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 336 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए किया गया कार्य), 337 (अविवेकपूर्ण या लापरवाही से किया गया कार्य जिससे मानव जीवन या दूसरों की व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरा हो), 338 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालकर गंभीर चोट पहुंचाना), 34 (साझा इरादा) के तहत मामला दर्ज किया है.’’ पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि आग लगने पर इमारत में रहने वाली लड़कियों सहित 17 से 18 लोग वहां से निकलने में सफल रहे. उन्होंने बताया कि उनकी मेडिकल जांच कराई गई और बयान दर्ज किए गए हैं.


बता दें कि मुखर्जी नगर इलाके में महिलाओं के लिए पेइंग गेस्ट में आग लगने की घटना की सूचना पर दमकल विभाग ने घटनास्थल के लिए दमकल की 20 गाड़ियां भेजी थीं, लेकिन यातायात जाम और संकरी गलियों के कारण केवल आठ ही मौके पर पहुंच सकीं. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पीजी आवास में रहने वाली सभी महिलाओं को सुरक्षित निकाल लिया गया और घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.


सिविल लाइंस के सभी वार्डों में होगा पीजी का सर्वेक्षण


वहीं, नगर निगम के अधिकारियों ने आग की घटना के मद्देनजर सिविल लाइंस क्षेत्र के सभी वार्डों में स्थित पेइंग गेस्ट सुविधाओं के सर्वेक्षण का आदेश दिया है. एमसीडी ने एक बयान में कहा कि घटनास्थल से प्राप्त एक रिपोर्ट के अनुसार आग एक बिजली के मीटर से शुरू हुई, जहां पुराना फर्नीचर रखा हुआ था और एक रिक्शा खड़ा था. क्षेत्रीय इमारत विभाग को एमसीडी के सिविल लाइन्स क्षेत्र के सभी वार्डों में पीजी का सर्वेक्षण करने के निर्देश जारी किए गए हैं. पेइंग गेस्ट आवास में रहने वाली एक लड़की ने कहा कि इस भयावह घटना के बाद वह पूरी रात सो नहीं सकी. उन्होंने कहा कि इमारत में आग बुझाने के उपकरण हैं, लेकिन उन्हें नहीं पता कि उन्हें कैसे चलाया जाए.


यह भी पढ़ें: Ganesh Murti Visarjan 2023: दिल्ली में दर्दनाक हादसा, 2 भाइयों की मूर्ति विसर्जन के समय यमुना में डूबने से मौत