Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बिना नाम लिए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधा है. उनका ये हमला दक्षिण दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) को अच्छा नहीं लगा. इसके जवाब में उन्होंने दिल्ली के सीएम पर पलटवार​ किया है. बीजेपी सांसद ने अपने पोस्ट एक्स में लिखा है कि अरविंद केजरीवाल जी ऐसे ही कट्टर ईमानदारी की चुनौती प्यादों के बारे में भी देते थे, लेकिन कुछ नहीं हुआ.


बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने अपने ट्वीटर पोस्ट में आगे लिखा है कि जनता की मेहनत की कमाई से चोरी किए पैसे से ही उन्होंने आलीशान महल बनावाया है। कोरोना महामारी के काल में दिल्ली की जनता उनसे मदद मांग रही थी. लोगों की मदद करने के बदले आप महल तैयार कराने में व्यस्त रहे. अब तो मुझे विवादित सीएम आवास से उनका जेल जाने की तस्वीर देखने का इंतजार है।


क्या कहा था दिल्ली के सीएम ने?


दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीएम आवास को लेकर सीबीआई की एफआईआर और जांच शुरू होने को लेकर मीडियाकर्मियों द्वारा एक सवाल पूछे जाने पर कल कहा था कि मैं, चौथी पास राजा को खुली चुनौती देता हूं, वो जितनी जांच चाहे करवा लें. उन्होंने कहा कि अभी तक 50 से ज्यादा मामलों की वो जांच करवा चुके हैं. जैसे पिछली सारी जांचों में कुछ नहीं निकला, वैसे ही इस enquiry में भी कुछ नहीं निकला तो क्या वो झूठी enquiry कराने के जुर्म में इस्तीफे देंगे? बता दें कि दिल्ली के सीएम आवास विवाद मामले में सीबीआई द्वारा प्रारंभिक जांच की एफआईआर दर्ज करने के बाद आप नेताओं ने बीजेपी और जांच एजेंसियों को निशाने पर लिया है. आप नेताओं का दावा है कि सीबीआई की ये कार्रवाई बीजेपी की हताशा का प्रतीक है. हमारी पार्टी सीबीआई की जांच का स्वागत करती है. जैसा अब तक अन्य सभी मामलों में हुई, इसमें कुछ भी सामने नहीं आएगा. सीबीआई जांच सिर्फ आप को बदनाम करने की हताशा भरी कोशिश भर है. इस मामले में सीबीआई ने पीडब्लूडी से सभी दस्तावेज और जानकारी देने को कहा है. 


यह भी पढ़ें: MCD School: एमसीडी स्कूलों की 'खराब हालत' देख भड़कीं Atishi, बीजेपी के कार्यकाल को 'कुप्रबंधन' के लिए ठहराया जिम्मेदार