Delhi News: गर्मी का मौसम है और इस मौसम में स्कूल-कॉलेजों की छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं. ऐसे मौसम में बच्चों के साथ-साथ बड़े भी घूमने जाना पसंद करते हैं. कई लोग अलग-अलग डेस्टिनेशन पर घूमने जाते हैं तो कई लोग पहाड़ों में. लेकिन अगर आप इन वेकेशन्स पर दिल्ली घूमने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आप ही के लिए हैं. हम आपको 5 ऐसी बेस्ट लोकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपकी ट्रिप यादगार बन जाएगी.


लाल किला


दिल्ली में घूमने की सबसे प्राचीन जगह में से एक है, लालकिला. लाल किला देश की आजादी का प्रतीक है. हर साल 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से ही प्रधानमंत्री द्वारा तिरंगा झंडा फहराया जाता है. लाल किले की सौंदर्यता, भव्यता और आर्कषण देखने के लिए विश्व के कोने-कोने से लोग आते हैं और इसकी बनावट और शानदार वास्तुकला के कायल हो जाते हैं.


इंडिया गेट


अगर आप सुकून भरी शाम टहलते हुए किसी अपने के साथ बिताना चाहते हैं, तो आप इंडिया गेट जा सकते हैं. वहां की लाइटिंग और नजारा शाम के वक्त से ही देखने लायक हो जाता है. इसके ठीक सीध में राष्ट्रपति भवन है. राष्ट्रपति भवन और इंडिया गेट को जोड़ने वाली सड़क का नाम कर्तव्य पथ है, पहले इसका नाम जनपथ हुआ करता था. यहां पर लोग फाउंटेन के पास बैठना अधिक पसंद करते हैं.


इस्कॉन मंदिर


अगर आप किसी धार्मिक स्थल पर घूमने जाना चाहते हैं, तो इस्कॉन मंदिर, अक्षरधाम जैसे मंदिरों में दर्शन करने जा सकते हैं. वहीं जामा मस्जिद और बंग्ला साहेब भी दिल्ली के मशहूर तीर्थ स्थलों में से घूमने के लिए प्रसिद्ध जगहों में शामिल हैं.


सरोजनी मार्केट


वहीं, घूमने-फिरने और मौज-मस्ती के लिए दिल्ली में हौज खास फेमस है. अगर दिल्ली में दोस्तों के साथ नाइट आउट का प्लान हो, तो हौज खास में घूमना बेहतर रहेगा. साथ ही, शॉपिंग के लिए लाजपत नगर और सरोजिनी का मार्केट खरीददारी करने के लिए सबसे बेस्ट जगहों में शामिल है. यहां लोगों का पसंद का सभी सामान मिल जाता है. शॉपिंग के दीवाने शॉपिंग करने यहां जा सकते हैं.


वॉटर पार्क


गर्मी के मौसम में इस गर्मी से छुटकारा पाने के लिए लोग वाटर पार्क घूमने भी जा सकते हैं. दिल्ली के कई अलग-अलग स्थानों पर वाटर पार्क मौजूद हैं. दिल्ली में कई और भी घूमने लायक जगह हैं, जिनमें कुतुबमीनार, लोधी गार्डन, लोटस टेम्पल जैसी प्राचीन और खूबसूरत जगह शामिल हैं. वहीं, बच्चों के साथ घूमने जाने के लिए रेलवे म्यूजियम भी आकर्षक जगह है.