Delhi Lok Sabha Chunav 2024: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निगम पार्षदों को सोमवार को संबोधित किया और यह दावा किया कि बीजेपी को 250 सीटें भी आएंगी या नहीं, अब इस बात की शर्त लग रही है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि तीन महीने पहले तक लगता था कि इनकी 400 से ऊपर ही सीटें आएंगी. अचानक तीन महीने में इतनी सारी बड़ी घटनाएं घटती जा रही हैं. देश में शर्त इस बात की नहीं लग रही है कि 400 सीटें आएंगी कि नहीं आएंगी. शर्त इस बात की लग रही है कि 250 सीटें आएंगी या नहीं. ये क्या है. यह चमत्कार है. यह ऊपर वाले की कृपा है.


सीएम केजरीवाल ने आगे कहा, ''मुझे जब गिरफ्तार किया तो लगा था कि कम से कम छह सात महीने तो जेल में रहना पड़ेगा. मैं उसके लिए मानसिक रूप से तैयार था. मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं बीच में लौट कर आऊंगा, लेकिन चमत्कार हो गया, सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला दिया ऐसा लगा प्रभु ने चमत्कार किया है. एक महिला ने मुझे रोड शो में कहा कि 21 दिन की जमानत इसलिए मिली है कि आप बीजेपी को हराओ. यह प्रभु की लीला है. लेकिन, लीला तभी होती है जब काम करते हैं. इसलिए काम करना है किसी को बैठना नहीं है.''


15 दिन नहीं दी इंसुलिन- केजरीवाल
आप के संयोजक ने आगे बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, ''15 दिन तक मुझे इंसुलिन नहीं दिया. मैं रोज 52 यूनिट इंसुलिन लेता हूं. रोज शुगर बढ़ने लगा क्योंकि ज्यादा दिन बढ़ता है तो फिर किडनी और बाकी के अंग खराब होने लगता है. मैंने डॉक्टर से पूछा तो कहने लगे कि मॉनिटर कर रहे हैं जब जरूरत होगी तो दे देंगे. मैंने कहा कि अब कब जरूरत होगी.''



'सीसीटीवी कैमरे से करते थे निगरानी'
दिल्ली के सीएम ने कहा, ''मेरे सेल में दो-दो सीसीटीवी कैमरे लगा रखे थे. कितने बजे उठता हूं क्या टीवी देखता हूं. 13 अधिकारी मेरे सीसीटीवी कैमरे को देखते थे. 13 लोग मुझे मॉनिटर करते थे. मैं कब उठता हूं देखते थे. एक-एक चीज मॉनिटर करते थे. ऐसा बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री कार्यालय मॉनिटर कर रहा था. पीएम मोदी देख रहे थे कि कहीं इसको डिप्रेशन तो नहीं है. मेरे ऊपर हनुमान जी का आशीर्वाद है. ऐसे नहीं टूटने वाला है केजरीवाल.''


ये भी पढ़ें- Noida: नोएडा में बीते 5 सालों में बदला रियल एस्टेट का ट्रेंड, लग्जरी होम की बढ़ गई डिमांड, जानें वजह