Delhi Lok Sabha Elections 2024: आम आदमी पार्टी (AAP) प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करने के साथ अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) के सहयोगी कांग्रेस के प्रत्याशियों के लिए रोड शो और प्रचार करेंगे. इस बाबत सीएम केजरीवाल से रविवार को उत्तर पूर्व दिल्ली के कांग्रेस (Congress) प्रत्याशी कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) उनसे मिले थे. जबकि सोमवार को उत्तर पश्चिम दिल्ली से प्रत्याशी उदित राज (Udit Raj) उनसे मिले.


सभा चुनाव 2024 में उत्तर पश्चिम दिल्ली से कांग्रेस कोटे से प्रत्याशी उदित राज ने सोमवार (13 मई) मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की. मुलाकात के बाद उदित राज ने कहा, 'मैंने अरविंद केजरीवाल जी को रोड शो और प्रचार के लिए आमंत्रित किया है. सीएम केजरीवाल ने रोड शो का नेतृत्व करने को लेकर हामी भरी है. वह जल्द इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए भी प्रचार करेंगे.' 


 






उन्होंने कहा कि मुलाकात के दौरान किसी और मसले पर कोई और बात नहीं हुई. आज की हमारी बातचीत चुनाव तैयारियों और रोड शो पर केंद्रित रही. बातचीत के दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव में जीत की शुभकामनाएं भी दी. 


AAP-कांग्रेस मिलकर दे रहे BJP को चुनौती


दिल्ली लोकसभा चुनाव 2024 कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता इंडिया गठबंधन के तहत मिलकर लड़ रहे हैं. गठबंधन के तहत आप ने दिल्ली सात में से चार पर और कांग्रेस ने तीन सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. गठबंधन होने की वजह से दिल्ली में लोकसभा चुनाव रोचक हो गया है. बीजेपी और इंडिया गठबंधन सीधा मुकाबला है. 


Lok Sabha Election 2024: बिहार के बेगूसराय में कन्हैया कुमार ने किया वोट, PM के सवाल पर बोले- रोड शो से क्या ​मिला?