Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने चुनावी घोषणा पत्र बनाने का काम शुरू कर दिया है. रायपुर में आज (3 August) बीजेपी के टॉप लीडरशिप की मौजूदगी में 90 विधानसभा के लिए 90 सुझाव पेटी तैयार किया गया है. इस सुझाव पेटी के साथ आम नागरिकों के लिए बीजेपी (BJP)ने व्हाट्सएप नंबर और ईमेल आईडी भी जारी किया है. कोई भी इसके जरिए घोषणा पत्र में अपनी बात रख सकता है. बीजेपी के इस अभियान को लेकर एबीपी लाइव ने बीजेपी घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष सांसद विजय बघेल (Vijay Baghel)से खास बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने पूरी रणनीति बताते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है.


बीजेपी ने चुनावी घोषणा पत्र के लिए 90 सुझाव पेटी बनाया
दरअसल, गुरुवार (3 जुलाई) दोपहर रायपुर जिला बीजेपी कार्यालय प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, अध्यक्ष अरुण साव और घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष की मौजूदगी में घोषणा पत्र बनाने के अभियान की शुरुआत की गई है. इसके साथ सभी 90 विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी मुख्यालय में ये सुझाव पेटी भेजी गई है. जहां उस क्षेत्र के लोग सुझाव पेटी में अपनी मांग या मन की बात रख सकते है. वहीं बीजेपी के सुझाव पेटी को छत्तीसगढ़िया अंदाज में सजाया गया है. इसमें लिखा है कि छत्तीसगढ़िया के मन की बात और इसमें पीएम मोदी के साथ जेपी नड्डा, रमन सिंह, अरुण साव, रेणुका सिंह,नारायण चंदेल की तस्वीर लगाई है.


समिति के अध्यक्ष ने बताया क्या है बीजेपी की रणनीति 
बीजेपी घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष विजय बघेल ने एबीपी लाइव को बताया कि 90 विधानसभा में 90 सुझाव पेटी भेज रहे है. इसके साथ साथ व्हाट्सएप नंबर और ईमेल आईडी भी जारी किया गया. आगे मिस कॉल की भी व्यवस्था होगी. सभी माध्यमों से जन जन तक जाने का हमारा प्रयास रहेगा. हर वर्ग से हर लोगों का सुझाव हमें मिले, उनके मन की बात हम जाने उसके अनुसार सत्यता पर आधारित घोषणा पत्र बनाया जाएगा. पीएम मोदी का संकल्प है सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सब का प्रयास उस भाव को जोड़ते हुए पूरा विश्वास दिलाते हुए जनता का घोषणा पत्र तैयार करेंगे. 


90 विधानसभा के बीजेपी मुख्यालय में होगा सुझाव पेटी
ये सुझाव पेटी 90 विधानसभा के मुख्यालयों में रहेगी. वहां हमने तीन तीन लोगों की टीम बनाई है. वह अपना अंदरूनी व्यवस्था करेंगे. अगर बड़े जगह पर डिमांड आएगी तो वहां पर इसको लेकर जाएंगे. यह सुझाव लेने का अभियान 1 महीने तक चलेगा. उसके बाद सभी 90 सुझाव पेटियों को एकत्रित किया जाएगा और रायपुर में विभागवार और वर्गवार छटनी की जाएगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष भी सुझाव देगी तो उसका भी स्वागत है. सभी वर्गो में शामिल कर हम अच्छा घोषणा पत्र बनाएंगे. इसके आगे विजय बघेल ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये झूठ का पुलिंदा नहीं रहेगा, छत्तीसगढ़ में झूठ के पुलिंदे का अभिशाप लोग झेल रहे है, प्रताड़ित भी हुए है. अब कांग्रेस की उलटी गिनती शुरू हो गई है. बीजेपी पर जनता का विश्वास है. उसी बात को घोषणा पत्र लाएंगे.


कांग्रेस के नाखून से लेकर सर के बाल तक झूठा है
वहीं कांग्रेस के सवाल पर पलटवार करते हुए विजय बघेल ने कहा कि पिछले 3 घोषणा पत्र भी सच्चाई पर आधारित था, थोड़ी मोड़ी चूक हमसे भी हुई है, लेकिन ये तो (Congress)पूरा पूरा झूठ है. इसका नाखून से लेकर सर के बाल तक झूठा है और बड़ी-बड़ी बात करते है घमंड करते है उनको शर्म भी नहीं आती है. हम लोगों को शर्म आती है, ठीक है जनता ने हम लोगों को कुछ गलतियां की और उनके झूठे घोषणा पत्र के बहकावे में आ गए. हम 15 हो गए और अब जनता अभी पता चल रहा है. कितनी हड़ताल हुई है. मितानिन, आंगनबाड़ी, सफाई कर्मी न्यायालय से लेकर मंत्रालय तक के कर्मचारी हड़ताल में है. छत्तीसगढ़ हड़ताल वाला प्रदेश बन गया है. 


कांग्रेस ने कहा बीजेपी के घोषणा पत्र पर जनता को भरोसा नहीं 
आपको बता दें कि बीजेपी के घोषणापत्र को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाया है और आरोप लगाया है 15 साल तक इन्होंने जनता को ठगा है तो जनता इनके घोषणा पत्र पर भरोसा नहीं करेगी. कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि बीजेपी को जनता से घोषणा पत्र के लिए सुझाव लेने की बजाय जनता के पास जाकर माफी मांगनी चाहिए. जनता ने बीजेपी को घोषणा पत्र बनाने के लिए 3 बार अवसर दिया. 15 साल तक जनता बीजेपी पर भरोसा जताया. तीनों बार में उन्होंने जनता को ठगा है. 2003 में उन्होंने आदिवासियों को जर्सी गाय देने का वादा किया था. आदिवासी परिवार को नौकरी देने का वादा किया. 2008 में बोनस देने जा वादा किया और 2013 में 2100 रुपए में धान खरीदी करने का वादा किया. कोई भी वादा पूरा नहीं किया. जनता इनपर भरोसा नहीं करेगी.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: दिल्ली AIIMS में भर्ती हुए छत्तीसगढ़ के पूर्व CM रमन सिंह, खुद दी जानकारी