Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के राजनांदगांव (Rajnandgaon) में रहने वाली वेटलिफ्टर खिलाड़ी ज्ञानेश्वरी यादव ( Weightlifter player Gyaneshwari Yadav) अब छत्तीसगढ़ पुलिस (Chhattisgarh Police) में एएसआई पद पर नियुक्त कर दी गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ( Bhupesh Baghel) ने वेटलिफ्टिंग में तीन रजत पदक जीतने वाले ज्ञानेश्वरी यादव से वादा किया था कि वह उसे छत्तीसगढ़ पुलिस में नौकरी देंगे. सीएम बघेल अपना वादा पूरा करते हुए ज्ञानेश्वरी यादव को छत्तीसगढ़ पुलिस में एएसआई पद पर नियुक्त कर दिया है.


सीएम भूपेश बघेल ने ज्ञानेश्वरी से किया वादा निभाया
दरअसल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से 30 जून 2022 को ज्ञानेश्वरी यादव और उनके कोच अजय लोहार ने ग्रीस में आयोजित आईडब्ल्यूएफ जूनियर वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में तीन रजत पदक जीतने के बाद मुलाकात की थी. मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ज्ञानेश्वरी को आगे की तैयारी करने के लिए 5 लाख का चेक उनके कोच को दिया था और उन्होंने वादा किया था कि ज्ञानेश्वरी को छत्तीसगढ़ पुलिस में सहायक उप निरीक्षक के पद में नौकरी दिया जाएगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज वह वादा पूरा कर दिया है.


ट्वीट कर नियुक्ति के दी गई जानकारी 
सीएमओ ऑफिस से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई. सीएमओ ऑफिस की तरफ से ट्वीट में कहा गया है कि, 'ज्ञानेश्वरी नहीं ASI ज्ञानेश्वरी कहिए' मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने निभाया अपना वादा, मुख्यमंत्री जी की घोषणा के अनुरूप छत्तीसगढ़ की लाडली बिटिया वेटलिफ्टर ज्ञानेश्वरी यादव बनेंगी छत्तीसगढ़ पुलिस में एएसआई, नियुक्ति आदेश जारी. ज्ञानेश्वरी कई अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में देश को पदक दिला चुकी हैं.


ज्ञानेश्वरी में गोल्ड मेडल भी हासिल कर चुकी है
आपको बता दें कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ की जूनियर बेटी ज्ञानेश्वरी यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जूनियर के साथ सीनियर वर्ग में भी स्वर्ण पदक जीतने का गौरव हासिल कर चुकी है. इसी के साथ ज्ञानेश्वरी ने कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली छत्तीसगढ़ की पहली महिला वेटलिफ्टर होने की उपलब्धि भी अपने नाम कर चुकी है.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: सीएम भूपेश बघेल ने चिटफंड कंपनी से 94 लोगों के पैसे वापस कराए, पीड़ितों ने जताया आभार