Raigarh Theft Cases: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ शहर में कुछ माह से चोरी की वारदात बढ़ने लगी है. अप्रैल और मई माह के 33 दिनों में ही 17 चोरियां हो चुकी है. 12 वारदात 379 की है जबकि 5 मामले 380 के है. चोर ने ज्यादातर सूने मकान और दुकानों को निशाना बना रहे है. बीच शहर में सीसीटीवी कैमरों का जाल बिछा है, फिर भी मामले सुलझ नहीं पा रहा है.


2 मई की रात इंस्टाकार्ट डिलीवरी कंपनी के ऑफिस का ताला तोड़कर चोरों ने 10 लाख 60 हजार पर हाथ साफ कर दिया है. इसी तरह जनवरी माह में कोतवाली थाना से 500 मीटर की दूरी पर मंगला क्लॉथ चोर ने 7 लाख नगद पार किया था. जिसमें पुलिस ने आज कुछ खास नहीं किया. 


पुलिस के गश्ती पर उठ रहा है सवाल 
ऐसे बढ़े चोरियों में कुछ नहीं होने पर चोरों के हौसले बढ़ते जा रहे है. पिछले कुछ दिनों से आधी रात चोर घर घुस रहे है. हाल ही में चांदमारी, इंदिरा नगर, सावित्री नगर, दूरसंचार कार्यालय में चोरी हुई है. इंस्टाकार्ट ऑफिस में हुई चोरी के मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है. इसके अलावा 12 बाइक और अन्य चोरियां है. लगातार चोरी की वारदात बढ़ने से पुलिस के गश्ती पर सवाल उठ रहा है. 


घर से, सड़क किनारे से बाइक हो रहे पार
घर या बाजार, ऑफिस के बाहर बाइक खड़ा करना भी मुसीबत बन गया है. दस मिनट भी ध्यान नहीं दिया गया तो बाइक चोरी हो जा रहा है. इतवारी बाजार, संजय मार्केट, जिला अस्पताल मुख्य स्थान है. जहां हर दूसरे दिन चोरियां हो रही है. अप्रैल-मई माह में ही 12 बाइक पार हो चुके है. इतवारी बाजार में हर रविवार को बाइक चोरी होती है. पीड़ित एफआईआर कराकर भूल जाती है, फिर बीमा क्लेम के कारण इस पर ध्यान नहीं दिया जाता है.


थाने से 500 मीटर की दूरी पर चोरी, नहीं मिले चोर
29 जनवरी को कोतवाली थाने से करीब 500 मीटर की दूरी पर स्थित मंगला क्लॉथ में चोरों ने आधी रात को धावा बोला और दराज में रखे हुए 7 लाख रुपये को चोर ने पार कर दिया है. सुबह संचालक दुकान पहुंचा तो पैसा गायब मिला. जिसके बाद पुलिस को सूचना दिया गया. डॉग लेकर पुलिस मौके पर पहुंची मगर कोई खास नहीं कर पाई. चार महीने बाद भी चोरों तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है.


5 स्थानों पर हुई है बड़ी चोरियां
बीच शहर में 2 मई को फ्लिपकार्ट कार्यालय ढिमरापुर चौक में चोरों ने करीब 10 लाख 60 हजार 216 नगद पार कर दिया है. 6 अप्रैल को जावेद अली चांदीमारी में चोर मोबाइल चोरी करने घुसा था. 7 अप्रैल को कोतरा रोड सावित्री नगर के कैलाश अग्रवाल 75 हजार की चोरी हो गई है. 16 अप्रैल को पुलिस दूरसंचार कार्यालय रायगढ़ पुष्पेन्द्र कुमार श्याम 15 हजार के सामान की चोरी हो गई है. 28 अप्रैल को इंदिरा नगर फग्गुवाडी किराया मकान रायगढ़ विकाश भट्ट के घर से 55 हजार के सोने चांदी के जेवर की चोरी हो गई है. मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की है.


ये भी पढ़ें: प्लास्टिक रीसाइकलिंग कॉन्फ्रेंस एशिया 2024 में बस्तर का सम्मान, जीता पहला पुरस्कार