Chhattisgarh News: जिला पंचायत बस्तर ने प्लास्टिक रीसाइकलिंग कॉन्फ्रेंस एशिया 2024 में लोकल बॉडी चैंपियन श्रेणी का पहला पुरस्कार जीता है. महत्वपूर्ण उपलब्धि पर बस्तर जिला पंचायत के सीईओ प्रकाश कुमार सर्वे को अवार्ड दिया गया. प्लास्टिक रीसाइकलिंग कॉन्फ्रेंस 2024 का आयोजन दिल्ली में हुआ था. जिला पंचायत के सीईओ प्रकाश कुमार सर्वे ने बताया कि 27 जनवरी 2024 को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (MRF) सेंटर का लोकार्पण किया था.


जिला प्रशासन, एचडीएफसी बैंक, सेंटर फॉर एनवायरमेंट एजुकेशन एवं सृष्टि वेस्ट मैनेजमेंट सर्विसेस द्वारा रूरल एंड अर्बन लैंडस्केप फ्री ऑफ ड्राई एंड प्लास्टिक वेस्ट परियोजना को कार्यान्वित किया जा रहा है. बस्तर संभाग के पहले मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर में प्लास्टिक वेस्टेज को रीसाइकलिंग कर सामान तैयार किया जा रहा है. 


जिला पंचायत बस्तर को पहला पुरस्कार


इसी का नतीजा है कि प्लास्टिक रीसाइकलिंग कॉन्फ्रेंस एशिया 2024 में लोकल बॉडी चैंपियन श्रेणी का जिला पंचायत बस्तर ने पहला पुरस्कार जीता है. सीईओ प्रकाश कुमार सर्वे ने बताया कि सेंटर की महिलाओं ने मुख्यमंत्री को प्लास्टिक रीसायक्लिंग कर एक ओवर कोट (नेहरू कोट) गिफ्ट किया था. प्लास्टिक से बने कोट को देखकर मुख्यमंत्री हैरान रह गए थे. उन्होंने काम की जमकर तारीफ और हौसलाअफजाई की.




प्लास्टिक रिसाइक्लिंग का हो रहा काम


3 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से बनाये गए स्वच्छ केंद्र-एमआरएफ (मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी और मटेरियल रिसाइक्लिंग सेंटर) का संचालन किया जा रहा है. सेंटर का मुख्य उद्देश्य प्लास्टिक को रिसाइकल कर वस्तुएं तैयार करना, ग्रामीणों और महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराना, नगर निगम की स्वच्छता दीदियों को आर्थिक लाभ पहुंचाना है. मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर प्लास्टिक के उचित निपटान को सुनिश्चित करने, महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ पर्यावरणीय प्रभाव को भी कम कम करने में काफी फायदेमंद साबित हो रहा है.


Chhattisgarh News: कांग्रेस प्रवक्ता राधिका खेड़ा के साथ हुआ दुर्व्यवहार? बोलीं- 'मैं अभी भी...'