Chhattisgarh News: धनतेरस और दीपावली के मद्देनजर सरगुजा पुलिस (Surguja Police) अलर्ट मोड़ पर है. आईजी अजय यादव (IG Ajay Yadav) के मार्गदर्शन में एसपी भावना गुप्ता (SP Bhavna Gupta) द्वारा त्योहारों के दौरान होटल, लॉज व ढाबों में लगातार जांच कर शहर की सुरक्षा को प्रभावी करने के थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं. इसी क्रम में पुलिस ने 1 करोड़ से भी अधिक रुपए के अवैध सोने के जेवरात के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.


अवैध सोने को अंबिकापुर में खपाने वाला था आरोपी


पुलिस ने आरोपी के पास से 13 लाख से अधिक की नकदी भी जब्त की है. आरोपी के पास जो 1 किलो 667 ग्राम 860 मिलीग्राम सोना मिला है उसका उसके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं था. शख्स अम्बिकापुर के एक होटल में रुका हुआ था. पुलिस ने बताया कि यह शख्स पश्चिम बंगाल का है और यह इस अवैध सोने को अंबिकापुर में खपाने की तैयारी में था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.


मुखबिर की सूचना पर आरोपी को पकड़ा


दरअसल, सरगुजा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति काले रंग के बैग में अवैध सोने के जेवरात रखकर शहर के सदर रोड स्थित एक होटल में रुका है. सूचना मिलते ही एएसपी विवेक शुक्ला व सीएसपी स्मृतिक राजनाला के नेतृत्व में कोतवाली थाना प्रभारी रूपेश नारंग ने पूरी टीम के साथ घेराबंदी कर कंचन होटल के रूम नंबर 106 को खुलवाया. वहां मौजूद व्यक्ति ने अपना नाम विष्णु कुमार तासावार (42) बताया. उनसे कहा कि वह महक नंबर 138 नेताजी सुभाष रोड, हावड़ा, कोलकाता पश्चिम बंगाल का रहने वाला है.


संदेह होने पर जब पुलिस ने उसके पास रखे काले रंग के बैग की तलाशी ली तो उसके बैग से सोने के हार, कंगन समेत अन्य जेवरात व भारी मात्रा में नगद रुपए मिले. जब उसके पास जेवरात से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला तो पुलिस ने सभी जेवरातों और नकदी को जब्त करते हुए आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया. जेवरातों की कीमत  1 करोड़ 15 लाख 76 हजार 136 रुपए आकी गई है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.


क्या बोले एएसपी


वहीं इस मामले को लेकर एएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि कोतवाली थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि कंचन होटल में एक व्यक्ति रुका हुआ है. उसके पास अवैध रूप से सोना रखा हुआ है. इस सूचना पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम होटल गई और आरोपी को धर दबोचा. उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपी से यह जानने की कोशिश कर रही है कि इतना सोना उसके पास कहां से आया. 


यह भी पढ़ें:


Jashpur: आदिवासी शिक्षक ने कुड़ुख भाषा में बनाई देश की पहली फिल्म, विदेश में भी होगी रिलीज