Help on Wheel Vehicle in Surajpur: छत्तीसगढ़ में पिछले तीन-चार दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कड़कड़ाती ठंड से उत्तरी और दक्षिणी क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. तापमान प्रतिदिन लगभग 3-4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है. राज्य भर में अचानक बढ़ी ठंड को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने सभी जिला कलेक्टरों को विशेष हिदायत दी है. उन्होंने कहा है कि जगह-जगह अलाव जलाने और शीतलहर के प्रकोप से बचने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं. सीएम की हिदायत पर सूरजपुर जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है.


जरूरतमंदों के लिए हेल्प ऑन व्हील वाहन


कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने बढ़ती ठंड और शीतलहर (Cold Wave) के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से हेल्प ऑन व्हील वाहन (Help on Wheel Vehicle) हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. हेल्प ऑन व्हील यानी पहिए पर मदद वाहन से जरूरतमंदों को कंबल सहित अन्य सामान से मदद मिलेगी. हेल्प ऑन व्हील वाहन जरूरतमंदों के घर तक जाएगी और दान करने वाले दानदाताओं से सामान लाने ले जाने का काम करेगी. कलेक्टर ने जिले के सभी अधिकारियो, कर्मचारियों, संगठनों, प्रतिनिधियों, वरिष्ठ नागरिकों को निस्वार्थ भाव से आगे आने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि बढ़ती ठंड और शीतलहर से बचाव के लिए कंबल सहित अन्य सहायता की जा सकती है.


हेल्प ऑन व्हील वाहन रवाना होने के पहले दिन प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने मदद का हाथ बढ़ाया. दानदाताओं ने जरूरतमंदों के लिए लगभग 600 कंबल दिया. अधिकारी, कर्मचारी सहित वरिष्ठ नागरिक, प्रतिनिधियों और निजी व्यावसायिक संस्थाओं ने भी सहयोग का हाथ बढ़ाया.


जिला प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर


जिला प्रशासन ने लोगों की बेहतर सुविधा के लिए दिन और रात का हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. हेल्प ऑन व्हील हेल्पलाइन का नंबर 8319927581 जारी किया गया है. दिन में संग्रहण के लिए अन्य नंबर 9826801528, 8435309824 और रात में वितरण के लिए 9340759160, 9977476405 उपलब्ध किए गए हैं. कंट्रोल रूम नंबर के हेल्पलाइन नंबर 9111033446, 9329354450, 9329348574, 9302728125 पर भी संपर्क किया जा सकता है.


Watch: Ludhiana Court में Blast, चारों तरफ मची अफरा-तफरी, 2 की मौत, सीएम चन्नी बोले- दोषियों को छोड़ेंगे नहीं


Maternity Leave पर थी महिला अफसर, Airforce ने नौकरी से निकाला, क्या है पूरा मामला