Surajpur News: सूरजपुर के प्रेमनगर नगर पंचायत में कांग्रेस ने 42 साल बाद वापसी की है. कांग्रेस उम्मीदवारों ने नगर पंचायत के 15 वार्ड में से 11 वार्ड में जीत दर्ज की है. वहीं 2 वार्ड पर बीजेपी और 2 पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत हासिल की. इस बड़ी जीत की घोषणा होते ही कांग्रेसजनों ने विशाल रैली का आयोजन कर खुशी का इजहार किया. बता दें कि प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 04 में वर्तमान में कांग्रेस से खेलसाय सिंह विधायक हैं. इसके अलावा केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह भी इसी क्षेत्र से निवास करती हैं. वहीं भाजपा के ऐतिहासिक किले के कांग्रेस ने ढहा कर बड़ी जीत दर्ज की है. प्रेमनगर नगर पंचायत में कुल 15 वार्ड हैं, जहां वार्ड 4 और 9 में भाजपा ने जबकि 7 और 9 में निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की.


इन प्रत्याशियों ने जीता मुलाबला


गौरतलब है कि 20 दिसंबर को प्रेमनगर में निकाय चुनाव संपन्न हुआ, जिसका 23 दिसंबर को मतगणना था. दोपहर 12 बजे तक मतगणना की प्रक्रिया पूरी हुई. जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी आलोक साहू, देवकुमारी श्याम, कयासों उईके, झम्मन सिंह, गणेश्वर पच्ची, सुखमनिया जगत, उर्मिला देवी साहू, बसंती साहू, भद्रासिनी उइके, सत्यनारायण उइके, कमलेश्वर उइके, अजित राम उइके ने जीत हासिल की. वहीं भाजपा और निर्दलीय से धनसिंह बंजारा, वीरेन्द्र जायसवाल, राजीव बंसल, उर्मिला देवी साहू विजयी रहे.


42 साल बाद कांग्रेस की वापसी


बता दें कि प्रेमनगर नगर पंचायत में कांग्रेस ने 42 साल बाद घर वापसी की है. केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह के


गृह क्षेत्र में कांग्रेस की इस जीत से भाजपा का गणित फेल हो गया. सूत्रों की माने तो केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह और सूरजपुर भाजपा जिलाध्यक्ष बाबुलाल अग्रवाल में बीच टिकट बंटवारे को लेकर तालमेल की कमी से भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है.


इसे भी पढ़ें :


Rajasthan Police Constable Result 2021: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 का परिणाम जल्द होगा घोषित, ऐसे करें चेक


Corona Vaccination: देश की 60 फीसदी आबादी हुई फुली वैक्सीनेटेड, जाानिए- दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में टीकाकरण की स्थिति