Sukma News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सुकमा (Sukma) जिले और बीजापुर (Bijapur) जिले की सीमा पर मौजूद टेकलगुड़ेम में 30 जनवरी नक्सली हमला हुआ था. जवाबी कार्रवाई में नक्सलियों को भी नुकसान हुआ था. अब माओवादी संगठन के दक्षिण सब जोनल ब्यूरो की प्रवक्ता समता ने प्रेस नोट जारी कर इस हमले में माओवादियों को हुए नुकसान की जानकारी दी है. इस मुठभेड़ में मारे गए अपने दो साथियों का फोटो जारी किया है. बताया गया है कि जवानों की गोली सेक्शन कमांडर कंपनी नंबर-2 की खूंखार महिला नक्सली माड़वी राजे और बटालियन नंबर -1 के सदस्य माड़वी बोज्जा की मौत हुई है. नक्सलियों ने शहीद जवानों के पास से लूटे हुए विस्फोटक सामान और अन्य सामान का भी वीडियो जारी किया है. साथ ही इस हमले का जिम्मेदार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा को बताया है.


सुरक्षा बलों ने दावा किया था कि मुठभेड़ में 6 नक्सली मारे गए हैं जिसे नक्सलियों ने झूठा बताया है. इस मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हुए थे और 15 जवान घायल हुए थे. उधर, नक्सल संगठन की प्रवक्ता समता ने कहा है कि पुलिस फोर्स टेकलगुड़ेम में नया कैंप स्थापित करने आई थी, जिस पर नक्सलियों की पीएलजीए टीम ने हमला किया, पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में मारी गई महिला नक्सली की पहचान माड़वी राजे के रूप में हुई है, जो बीजापुर जिले के गंगालूर गांव की रहने वाली थी और साल 2008 से नक्सल संगठन के साथ जुड़कर काम कर रही थी.  इसके अलावा पुरुष नक्सली की पहचान माड़वी बोज्ज़ा के रूप में हुई है और यह हिड़मा के ही गांव पूर्वती का रहने वाला था. साल 2022 में नक्सल संगठन में नक्सली कमांडर के गार्ड के रूप में भर्ती हुआ था.


आईजी  ने कहा- नक्सली दे रहे  झूठी जानकारी
बस्तर के आईजी सुंदरराज पी का कहना है कि टेकलगुड़ेम मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने चार से अधिक नक्सलियों को मार गिराया है लेकिन नक्सली हमेशा से ही अपने नुकसान का कम आंकलन कर जनता को झूठी जानकारी देते हैं. इस मुठभेड़ में जवानों ने बहादुरी से नक्सलियों का मुकाबला करते हुए ना कि सिर्फ उन्हें पीछे धकेलने में कामयाबी हासिल की थी बल्कि चार से अधिक माओवादियों को मार गिराया था. इस मुठभेड़ में कई नक्सलियो को अपने गोली से घायल भी किया है. बस्तर आईजी ने कहा कि नक्सलियों से लड़ाई जारी रहेगी और बस्तर में शांति स्थापित करने के लिए ज्यादा से ज्यादा अंदरूनी इलाकों में पुलिस कैंप स्थापित किए जाएंगे.


ये भी पढ़ेंChhattisgarh Encounter: नारायणपुर में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो माओवादी ढेर, हथियार बरामद