Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा (Vijay Sharma) शनिवार को अपने एक दिवसीय प्रवास पर हेलीकॉप्टर से बीजापुर (Bijapur) जिले के नक्सलगढ़ सिलगेर गांव पहुंचे. यहां उन्होंने काफी देर तक समय बिताते हुए स्थानीय ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना. इस दौरान गृह मंत्री ग्रामीणों के साथ नीचे ही बैठकर उनसे चर्चा करते नजर आए. गृह मंत्री ने यहां पेयजल से लेकर मूलभूत सुविधाओं की कमी की समस्या को जल्द से जल्द दूर करने का वादा भी किया.


इसके बाद गृह मंत्री विजय शर्मा ने सिलगेर में साल 2021 में  बने पुलिस कैंप का निरीक्षण करते हुए यहां नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया. बकायदा गृह मंत्री ने टेकलगुड़ेम मुठभेड़ में शामिल जवानों से भी घटना की वस्तुस्थिति को लेकर पूरी जानकारी ली. साथ ही नक्सल ऑपरेशन के दौरान हर कमी को दूर करने का आश्वासन दिया.


दरअसल, गृह मंत्री 30 जनवरी को टेकलगुड़ेम में हुए नक्सली हमले की पूरी वस्तु स्थिति और जानकारी लेने टेकलगुड़ेम जाने वाले थे, लेकिन सुरक्षागत कारणों के चलते टेकलगुड़ेम से करीब 10 किलोमीटर पहले सिलगेर पुलिस कैंप में गृहमंत्री ने टेकलगुड़ेम मुठभेड़ में शामिल जवानों से मुलाकात की और पूरे घटना की जानकारी ली. 


टेकलगुड़ेम में हुई थी तीन जवानों की शहादत


बता दें कि 30 जनवरी को टेकलगुड़ेम में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में तीन जवानों की शहादत और 15 जवानों के घायल हुए थे. इसके बाद इस इलाके में नक्सलियों की गतिविधियों को देखते हुए सुरक्षागत कारणों से किसी भी मंत्री और स्थानीय जनप्रतिनिधि के प्रवास पर रोक लगा दी गई है. वहीं सिलगेर कैम्प में जवानों से मिलने के बाद गृह मंत्री विजय शर्मा ने पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा के मौजूदगी में छत्तीसगढ़ पुलिस के आला अधिकारी और सीआरपीएफ के अधिकारियों के साथ काफी देर तक नक्सली समस्या को दूर करने के लिए बैठक की.


गृह मंत्री विजय शर्मा ने क्या कहा?


सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि इस बैठक में आगे की रणनीति पर भी चर्चा की गई है. प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनने के बाद लगातार पुलिस इन इलाकों में कैंप स्थापित कर नक्सलियों के गढ़ में अपने कदम रख रही है. यही वजह है कि नक्सली पूरी तरह से बौखलाए हुए हैं. गृह मंत्री विजय शर्मा का कहना है कि सरकार हमेशा से ही नक्सलियों से शांति वार्ता कर इस समस्या को दूर करने के लिए तैयार है, लेकिन नक्सली इस तरह के हमले कर अपनी क्रूरता का परिचय दे रहे हैं. 


विजय शर्मा का कहना है कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन की सरकार पीछे हटने वालों में से नहीं है. जल्द ही इस नक्सल समस्या का समाधान कर गांव-गांव में  विकास कार्य  पहुंचाने में सरकार और नक्सल मोर्चे पर तैनात जवान डटे हुए हैं.


ये भी पढ़ें-Chhattisgarh News: 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' की तैयारियों जुटे सचिन पायलट, सरगुजा में 200 किलोमीटर तय करेगी यात्रा