Chhattisgarh News: गर्मी के दस्तक के साथ ही सारंगढ़ के कई इलाकें में लाइट गोल की समस्याएं उत्पन्न होने लगी है. वही जिला मुख्यालय के जिस शहरी क्षेत्रों में लाइट गोल हो रही है. वहां के सब स्टेशन के ट्रांसफार्मर कमजोर होने की वजह से उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जो पर्याप्त लोड नहीं लेने के कारण लाइट गोल की समस्याओं उत्पन्न हो रही है. 


इसमें सूत्रों की माने तो कई ऐसे भी लोग है जो बिजली की समस्याओं से उबरने के लिये प्राइवेट ट्रांसफार्मर तक लगा रखे है. यही वजह है कि मेन बस्ती में बिजली की सप्लाई पूरी तरह नहीं पहुंच पाती है और लो वोल्टेज के साथ टाइम बेटाइम शहरवासियों को बिजली गुल होने की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. जबकि इस साल अभी भीषण गर्मी पड़ने के आसार बताए जा रहे है.


परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
गौरतलब है कि भीषण गर्मी के दस्तक के साथ ही सारंगढ़ में लाइट गोल की समस्याएं सिर उठाने लगी है. इससे उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस मामले में नया तलाब निवासी गोपाल बानी की माने तो पिछले कुछ दिनों से शाम होते ही लो वोल्टेज की समस्या शुरू हो जाती है और कई बार आधी रात को बिजली जाती है तो सुबह तक नहीं आती. ऐसे में नगर वासी बिजली बंद की समस्या से हलाकान होने लगे है.


132 केवी ट्रांसफार्मर
विभाग के अनुसार जिला मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर दूर कोतरी में 132 केवी ट्रांसफार्मर का सब स्टेशन है. वहां से ही नगर में सप्लाई किया जाता है. ट्रांसफार्मर कमजोर होने के कारण ट्रांसफार्मर लोड नहीं उठा पा रहा है.


हाथी के साथ अंधेरे का ग्रामवासी झेलते है दंश
खास बात यह है कि सारंगढ़ के गोमर्डा अभ्यारण्य में हाथियों के अवागमन होने के कारण भी लाइट बंद कर दी जाती है. ऐसे में ग्राम वासियों को हाथी के साथ अंधेरे का भी दंश झेलना पड़ता है.


इन इलाकों में हो रही है समस्याएं
इस मामले में विभागीय सूत्रों की माने तो नगर के नया तलाब, सदर रोड़, धर्मशाला गली व पुराना शराब भट्टी सहित कई इलाकों में खास कर बिजली बंद की समस्याएं उत्पन्न हो रही है. इसका कारण कोतरी सब स्टेशन है. वहां के फिडर में ट्रांसफार्मर लोड नहीं उठाने के कारण लाइट बंद व लो वोल्टेज की समस्या हो रही है.


जल्द होगा बिजली बंद की समस्या का निराकरण
इस मामले में बिजली विभाग की माने तो इसका जल्द ही समास्याओं का समाधान होने की बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि फिडर का ट्रांसफार्मर लोड नहीं उठाने के कारण 3 अप्रैल को वहां नया ट्रांसफार्मर लगाने की बात कही जा रही है. इसके बाद लो वोल्टेज और बिजली बंद की समस्या से निजात मिल जायेगा.


सीएसपीडीसीएल सारंगढ़-बिलाईगढ़ के कार्यपालन यंत्री नरेंद्र नायक ने कहा कि कोतरी फिडर के 132 केवी ट्रांसफार्मर के लोड नही उठा पाने के कारण बिजली बंद और लो वोल्टेज की समस्या आ रही है. वह जल्द ही समस्या का समाधान कर लिया जायेगा. 3 अप्रैल को वहां नया ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा.


ये भी पढ़ें: सफारी, कैला देवी मंदिर और चंबल के डकैतों के लिए विख्यात है करौली-धौलपुर लोकसभा सीट, जानें इतिहास