सैनिक स्कूल अंबिकापुर ने जनरल इंप्लॉइज समेत कई पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. वे कैंडिडेट्स जो सैनिक स्कूल अंबिकापुर छत्तीसगढ़ के इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हों, वे सैनिक स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं और आवेदन से संबंधित विभिन्न जानकारियां भी विस्तार से पा सकते हैं. ऐसा करने के लिए सैनिक स्कूल अंबिकापुर की आधिकारिक वेबसाइट का पता है - sainikschoolambikapur.org.in


इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख के बारे में जानकारी इस प्रकार दी गई है कि इम्प्लॉयमेंट पेपर में इन भर्तियों के विज्ञापन प्रकाशित होने के 21 दिनों के अंदर इच्छुक कैंडिडेट्स को अप्लाई कर देना है. इसके बाद किए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. ये भी जान लें कि केवल स्कूल वेबसाइट से डाउनलोड किए गए बायोडेटा पर ही विचार किया जाएगा.


वैकेंसी डिटेल –


जनरल इंप्लॉई – 20 पद


काउंसलर – 1 पद


हॉर्स राइडिंग इंस्ट्रक्टर – 1 पद


नर्सिंग सिस्टर – 1 पद


लेबोरेट्री असिस्टेंट – 1 पद


शैक्षिक योग्यता –


जनरल इंप्लॉई पद के लिए शैक्षिक योग्यता मैट्रिकुलेशन पास है. काउंसलर पद के लिए साइकोलॉजी विषय से ग्रेजुएट या चाइल्ड डेवलेपमेंट अथवा करियर गाइडेंस और काउंसलिंग में पीजी डिप्लोमा किए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. इसी तरह हॉर्स राइडिंग इंस्ट्रक्टर के लिए बारहवीं पास या समकक्ष और हॉर्स राइडिंग का ज्ञान रखने वाले कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. नर्सिंग सिस्टर पदों के लिए नर्सिंग में डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए. लेबोरेट्री असिस्टेंट पद के लिए साइंस विषय से इंटर पास होना जरूरी है लेकिन कैमिस्ट्री एक विषय के तौर पर जरूर होनी चाहिए.


आवेदन फीस –


वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें जनरल इंप्लॉइ पद के लिए आवेदन के साथ 500 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट और बाकी पदों के लिए आवेदन पत्र के साथ 200 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट देना होगा.


बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए सैनिक स्कूल अंबिकापुर की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. 


यह भी पढ़ें:


MPPSC Recruitment 2021: मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने 283 पदों पर निकाली भर्ती, स्टेट सर्विस एग्जाम के माध्यम से होगा चयन 


Sarkari Naukri Alert: यूपी के इस विभाग में टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर निकली भर्ती, जानें क्या है आवेदन की अंतिम तारीख