Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायपुर (Raipur) जिले में पुलिस (Police) ने मकान दिलाने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करने के आरोप में एक यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि छत्तीसगढ़ आवास बोर्ड (Chattisgarh Housing Board) का मकान दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने के आरोप में तेलीबांधा (Telibandha) थाने की पुलिस ने यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता (Congress Worker)  राहुल चंद्राकर (Rahul Chandrakar) और विजय कुमार वोरा (Vijay Kumar Vora) को गिरफ्तार किया है.


क्या है पूरा मामला?


अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली थी कि चंद्राकर (Chandrakar) और वोरा (Vora) ने शहर के लाभांडी क्षेत्र (Labhandi) में बोर्ड के मकानों को आवंटित कराने के नाम पर आठ लोगों से कथित तौर पर 70-70 हजार रुपए लिये थे,  इस दौरान वोरा ने लोगों को बताया था कि चंद्राकर रायपुर नगर निगम (Raipur Municipality Corporation) में अधिकारी है.


Breaking News Live: राम मंदिर के गर्भगृह का शिलान्यास, सीएम योगी ने रखा पहला पत्थर


पुलिस ने किया गिरफ्तार


अधिकारियों ने आगे बताया कि पैसे देने वाले लोगों के नाम पर जब मकान आवंटित नहीं हुआ तब उन्होंने दोनों के खिलाफ तेलीबांधा थाने (Telibandha Police Station) में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि पुलिस ने लोगों की शिकायत पर वोरा और चंद्राकर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया तथा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 


Aligarh News: प्रोफेसर ने कॉलेज के बगीचे में पढ़ी नमाज, अब अनिवार्य छुट्टी पर भेजा गया