Raipur DM Celebrate Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पोषण शक्ति निर्माण के तहत छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार ने भी न्योता भोज के अभिनव पहल की शुरुआत की. इस पहल का मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चों में पौष्टिक खुराक बढ़ाने को लेकर है. साथ ही इसमें अपील की गई है कि सभी अधिकारी कर्मचारी समाज से जुड़े हुए हर वर्ग के लोग अपने विशेष दिवस चाहे वह जन्मदिन हो या विवाह वर्षगांठ हो. उस दिन अपने आसपास के सरकारी स्कूल के बच्चों के बीच जाएं और अपनी क्षमता के अनुसार जो भी हो उन्हें पौष्टिक आहार देने की कोशिश करें.



छत्तीसगढ़ में इस अभिनव पहल की शुरुआत रायपुर के कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने ही की. 18 फरवरी को गौरव कुमार का जन्मदिन है. लेकिन वह दिन रविवार का है इसलिए कलेक्टर शनिवार सुबह ही रायपुर के धरमपुरा स्थित शासकीय प्राथमिक स्कूल पहुंचे और स्कूल के बच्चों के साथ ही अपना जन्मदिन मनाया.

खुद ही परोस कर खिलाया खाना
कलेक्टर स्कूली बच्चों के बीच अपना जन्मदिन मना रहे थे. लिहाजा प्रशासन के ज्यादातर लोग स्कूल परिसर पर पहुंच गए और कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने स्कूली बच्चो के लिए स्व सहायता समूह की महिलाओं से ही भोजन बनवाया. पुड़ी, पनीर की सब्जी, खीर, फल के साथ ही केक बच्चों को कलेक्टर ने खुद ही परोस कर खिलाया. साथ ही बच्चों के बीच बैठकर परिवार सहित भोजन किया.

जन्मदिन को बनाया यादगार
न्योता भोजन के तहत बच्चों को पौष्टिक आहार भी मिल जाएगा है और आपसी पारस्परिक सद्भाव की भावना मजबूत होगी. सैकड़ों बच्चों को इस तरह से हर माह पौष्टिक भोजन की अतिरिक्त खुराक प्राप्त होगी तो कहीं ना कहीं यह बेहतरीन अभिनव पहल है. दूसरों के लिए इस तरह की प्रेरणा बनकर कलेक्टर गौरव सिंह ने जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए इस पहल से जुड़कर स्कूली बच्चों के साथ न्योता भोजन किया. इससे एक बढ़िया परंपरा की शुरुआत हो गई है. अब ज्यादातर लोग इसे जागरूक होकर अपने आसपास के स्कूली बच्चों के साथ जन्मदिन मनाएंगे. इससे बच्चों को अतिरिक्त पौष्टिक आहार भी मिल जाएगा और वह दिन भी उनके लिए विशेष हो जाएगा.

टोल फ्री नंबर किया जाएगा जारी
इसके लिए जल्दी सरकार की तरफ से एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया जाएगा. जिसके तहत आप जन्मदिन के 1 दिन पहले जानकारी दे सकते हैं और किस स्कूल में अपना जन्मदिन मनाएंगे उसकी भी जानकारी साझा कर सकते हैं. कलेक्टर गौरव कुमार ने सभी आम नागरिकों और सभी समुदायों के लोगों से अपील की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार की इस अभिनव पहल के साथ जुड़े और स्कूली बच्चों के साथ सद्भाव पूर्वक अपना विशेष दिवस मनाएं.


(रायपुर से जय प्रकाश त्रिपाठी की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के इस टाइगर रिजर्व में बाघों के बाद दिखा वन भैंसों का झुंड, ट्रैप कैमरे में तस्वीर हुई कैद