Raipur CSEB Godown Fire: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से दिल दहला देने वाली खबर आ रही है. रायपुर के कोटा रोड स्थित CSEB ट्रांसफार्मर गोदाम में भीषण आग से दहशत का माहौल है. दमकल विभाग की टीम आधे घंटे बाद पहुंची है. CSPDCL ट्रांसफॉर्मर गोदाम में भीषण आग लगने से धुएं का गुबार काफी दूर तक देखा जा सकता है. इलाके में दूर-दूर तक आसमान में धुएं का गुबार दिखाई पड़ रहा है. 


आग से अधिक नुकसान न पहुंचे इसलिए पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए 3 किलोमीटर के दायरे से सभी मकान और दुकानों को खाली करवा दिया है. वहीं, रास्ते भी ब्लॉक कर दिए गए हैं.


रायपुर में CSPDCL ट्रांसफॉर्मर गोदाम में भीषण आग


छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के CSPDCL ट्रांसफॉर्मर गोदाम में भीषण आग लग गई है. आग लगने की घटना के बाद चारों तरफ आग की लपटें फैल गई हैं.  पुलिस ने आसपास के मकानों को खाली करा दिया है. रायपुर SSP संतोष कुमार ने कहा, "लोग आस-पास मौजूद हैं जिन्हें हम निकाल रहे हैं. यहां की अधिकांश जगह हमें खाली करवाने की जरूरत है. फायर टेंडर की कई गाड़ियां आ चुकी हैं."






इलाके में भगदड़ जैसी स्थिति


वहीं, रायपुर के CSPDCL ट्रांसफॉर्मर गोदाम के पास दूर-दूर तक आसमान में धुएं का गुबार फैलने के बाद इलाकों में भगदड़ जैसी स्थिति बनी हुई है. भीषण आग के बाद अफरातफरी का माहौल है. कई लोगों को अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते देखा जा सकता है. रायपुर के कोटा इलाके में बिजली वितरण कंपनी के पास स्थित अपने घरों में भीषण आग लगने के बाद लोगों को खाली करते देखा गया. बहरहाल स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और अग्निशमन कर्मी हरकत में आ गए हैं. लोगों को आगाह करते हुए उन्हें उस इलाके से दूर जाने के निर्देश दिए जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


CG Lok Sabha Elections 2024: बस्तर से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा का विवादित बयान, बोले- 'चुनाव से पहले जो भी पैसा...'