Chhattisgarh News: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए सोमवार का दिन खुशियों से भरा रहा, क्योंकि सोमवार को भारत को दो ऑस्कर अवॉर्ड (Oscar Award) मिले. भारत को ऑस्कर्स मिलने पर छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने शुभकामनाएं और बधाई दी हैं. भारत को एक ऑस्कर फिल्म आर आर आर के 'नाटू नाटू' गाने को तो दूसरा ऑस्कर अवार्ड कार्तिकी गोंसाल्विस की फिल्म को 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' को दिया. बता दें कि ऑस्कर दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री हॉलीवुड का सबसे बड़ा अवॉर्ड है. इस अवॉर्ड के मिलने पर पूरे देश में खुशी की लहर है.


मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी बधाई


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर से ट्वीट करते हुए लिखा कि यह बहुत बड़ा दिन है, जब @ssrajamouli की @RRRMovie के गीत #NaatuNaatu और कार्तिकी गोंसाल्विस की फिल्म #TheElephantWhisperers  को "डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट केटेगरी" में @TheAcademy द्वारा #Oscar अवार्ड मिला है. हम सबकी तरफ़ से ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं.



नाटू-नाटू को मिला बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का खिताब


दरअसल, आज यानि सोमवार को ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 के विजेताओं का एलान कर दिया गया. इस बार भारतीय सिनेमा की सुपरहिट फिल्म 'आर आर आर'  के शानदार सॉन्ग 'नाटू-नाटू' ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का खिताब जीता है. 'नाटू-नाटू' के अलावा बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म की कैटेगरी में फिल्ममेकर कार्तिकी गोंसाल्विस की फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने बाजी मारी है. 





'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' के बारे में 


'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म कैटेगिरी में ऑस्कर जीतने वाली भारत की पहली फिल्म बन गई है.  इस कहानी में  दो आदिवासियों और एक अनाथ हाथी के रिश्ते के बारे में दिखाया गया है. कार्तिकी गोंसाल्विस ने बताया कि इस फिल्म को बनाने में करीब पांच साल का वक्त लगा.


यह भी पढ़ें: Bastar News: बस्तर के मजदूरों को आंध्र प्रदेश में ठेकेदार ने बनाया बंधक, मौका देखकर भागे मजदूर ने सुनाई आपबीती