Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में मौसम का मिजाज फिर बदला है. अगले चार घंटे राज्य के 18 जिलों में गरज-चमक के साथ तेज आंधी चलने की संभावना है. इसके लिए रायपुर (Raipur) मौसम विभाग (Weather Department) ने चतावनी जारी करते हुए प्रभावित जिलों की सूची जारी की है. इसके अलावा बस्तर (Bastar) संभाग के लिए खास तौर पर चेतावनी जारी की है.


इन जिलों के लिए जारी किया गया अलर्ट 
दरअसल, बुधवार शाम होते ही छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में मौसम का मिजाज बदला है. आसमान में बादल छा गए हैं और राजधानी रायपुर में हवाएं चल रही हैं. रायपुर मौसम विभाग ने अनुसार प्रदेश के बिलासपुर, कोरबा, मुंगेली, जांजगीर, कबीरधाम, बेमेतरा, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद, बालोद, धमतरी, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, और इससे लगे जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने की संभावना है.


बस्तर संभाग में रहेगा सबसे ज्यादा प्रभाव
वहीं, बस्तर संभाग में इसका प्रभाव सर्वाधिक होने का मौसम विभाग ने अनुमान जताया है. रायपुर मौसम विभाग ने कहा कि बस्तर संभाग के 7 जिलों में और उससे लगे जिलों में आंधी तेज होने की चेतावनी है. वहीं, रायपुर के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने ये भी बताया है कि आंधी और गरज चमक का सिलसिला कल भी जारी रह सकता है और कुछ जिलों में बारिश होने की भी संभावना है.


गुरुवार को बारिश के आसार
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक उत्तर-दक्षिण द्रोणिका मध्य-मध्य प्रदेश से अंदरूनी तमिलनाडु तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. एक पूरब-पश्चिम द्रोणिका उत्तर-पश्चिम राजस्थान से पश्चिम असम तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. इसके चलते गुरुवार को एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इसके अलावा प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज चमक अंधड़ भी चलने की संभावना है और राज्य में अधिकतम तापमान में गिरावट का दौर जारी रहने की संभावना है.


ये भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: पेड़ कटाई पर सीएम भूपेश बघेल बोले- 'देश को बिजली चाहिए तो कोयले की जरूरत तो पड़ेगी'


Chhattisgarh में सुलग रही है सिलगेर आंदोलन की आग, न्याय की मांग को लेकर एक बार फिर जुटे हजारों लोग