Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में ओएलएक्स (OLX) में डायनिंग टेबल खरीदने का झांसा देकर एक युवक से 99 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली गई है. सरकण्डा पुलिस के अनुसार, राजकिशोर नगर निवासी इंद्रजीत सिंह प्राइवेट काम करते हैं. उन्होंने अपने पुराने डायनिंग टेबल को बेचने के लिए 3 जून को ओएलएक्स में विज्ञापन दिया था. उसके बाद उनके मोबाइल में अनजान मोबाइल नम्बर से फोन आया. उन्होंने बातचीत करने के बाद डायनिंग टेबल खरीदने को तैयार हो गए. ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए मोबाइलधारक ने इंद्रजीत सिंह के मोबाइल पर 5 रुपए ट्रांसफर किया. अगले पेमेंट के लिए उन्होंने इंद्रजीत के मोबाइल में एक क्यूआर कोड भेजा और उसे स्कैन करने कहा. 


स्कैन करते ही इंद्रजीत सिंह के बैंक खाते से 15 हजार रुपए ट्रांसफर हो गया. उक्त रकम व पेमेंट करने के लिए दो बार क्यूआर कोड भेजा गया. इस तरह तीन बार स्कैन करने से इंद्रजीत के खाते से 99 हजार रुपए ट्रांसफर हो गया है. ऐसा होते ही इंद्रजीत सिंह को ऑनलाइन ठगी के शिकार होने का अहसास हो गया और उन्होंने आनन फानन में बैंक में संपर्क कर अपना बैंक खाता ब्लॉक कराया. पुलिस ने इंद्रजीत सिंह की रिपोर्ट पर अज्ञात मोबाइलधारक के खिलाफ धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है.


Bilaspur News: जिला अस्पताल से मरीज को रेफर करना बंद, जरुरत पड़ी तो निजी हॉस्पिटल से आएंगे डॉक्टर


सोफा खरीदने का झांसा देकर 1 लाख की ठगी


सरकंडा थाना इलाके में इसी तरह का एक और मामला सामने आया है. यहां ओएलएक्स में सोफा खरीदने का झांसा देकर एक युवक से 99 हजार 999 रुपए की आनलाइन ठगी कर ली गई है. सरकण्डा पुलिस के अनुसार, चांटीडीह निवासी रामशरण पटेल ने ओएलएक्स में पुराना सोफा बेचने के लिए विज्ञापन दिया था. सोफा खरीदने के लिए अनजान मोबाइलधारक ने उनसे संपर्क किया. उसके बाद आनलाइन पेमेंट करने के लिए क्यूआर कोड वाट्सएप किया गया. क्यूआर कोड स्कैन करने के बाद रामशरण पटेल के बैंक खाते से 99 हजार 999 रुपए ट्रांसफर हो गया है. पुलिस ने उनकी रिपोर्ट पर अज्ञात मोबाइलधारक के खिलाफ धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया गया है.