Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024 Phase 3: अम्बिकापुर में सरगुजा संसदीय सीट के लिए मतदान दलों की रवानगी से एक दिन पूर्व यात्री बेहाल रहे. डिपो से रोजाना 350 यात्री बसों का संचालन होता है. 75 फीसद बसों का अधिग्रहण लोकसभा चुनाव के लिए हुआ है. डिपो से मात्र 25 फीसद यात्री बसें निकल रही हैं. बसों की कमी से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. बस डिपों में यात्री दिन भर हलकान रहे. यात्रियों को बसों के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा. किसी भी रूट पर पहले जैसी स्थिति नहीं है.


बिलासपुर, रायपुर, बिहार, बनारस जैसे लंबे रूट के लिए पर्याप्त बसें हैं. जिला या संभाग में छोटे रूटों पर चलने वाले वाहनों की दिक्कत है. बस अधिग्रहण करने के लिए नोडल अधिकारी ने संचालकों को पहले ही नोटिस जारी कर दिया था. 20 फीसदी बसें पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान में शनिवार को खड़ी हो गयी थीं. अम्बिकापुर में सोमवार को मतदान दलों की रवानगी हो गई. लोकसभा चुनाव के लिए कुल 354 वाहनों का अधिग्रहण किया गया है. 51 वाहनों को आपात स्थिति के लिए रिर्जव रखा गया है.


चुनाव ड्यूटी में लगायी गयी बसें


303 वाहनों को मतदान दलों और अधिकारियों के लिए लगाया गया है. नोडल अधिकारी डीएस उईके ने बताया कि मतदान दलों के लिए यात्री बस, स्कूल बस, बोलेरो, पिकअप सहित 173 वाहनों का अधिग्रहण किया गया है. संगवारी दल के लिए 10 मिनी बस, एफएसटी टीम के लिए 20, एसएसटी टीम के लिए 11, बीएसटी टीम के लिए 14, आब्जर्वर के लिए 4, सेक्टर अधिकारी के लिए 105, सहायक रिटर्निंग अधिकारी के लिए 4, आयकर अधिकारी के लिए 1, लाइजनिंग युवा मतदान दल के लिए 7 चार पहिया वाहन और ईवीएम के लिए 2 ट्रक, 1407 वाहन और दो पिकअप अधिग्रहित किया गया है.


भीषण गर्मी में बेहाल हो रहे यात्री


विभिन्न रूटों से बसों की किल्लत ने यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है. बताया जा रहा है कि मतदान दलों की वापसी तक यात्रियों को बसों की किल्लत का सामना रहेगा. रविवार को छोटे रूटों के लिए यात्री भीषण गर्मी में परेशान रहे. बस डिपो में पंखा, पानी जैसी बुनियादी सुविधा के अभाव का भी यात्रियों को सामना करना पड़ा. 


Video: लोकसभा चुनाव के बीच अनोखी वोटिंग, 10 साल के बच्चों ने डाला वोट- वीडियो हो रहा वायरल