Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में राधिका खेड़ा से कथित दुर्व्यवहार का मुद्दा गरमाया हुआ है. राधिका खेड़ा के आरोप पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि राधिका खेड़ा बीजेपी की स्क्रिप्ट को पढ़कर प्रेस कांफ्रेंस कर रही हैं. बता दें कि राधिका खेड़ा अब कांग्रेस में नहीं हैं. उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. पिछले दिनों राधिका का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था.


वीडियो में राधिका रोते हुए दिखाई दे रही थीं. उन्होंने इस्तीफे की चिट्ठी को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, ''मैंने पार्टी को 22 साल से ज्यादा का समय दिया. NSUI से लेकर AICC के मीडिया विभाग में पूरी ईमानदारी से काम किया. अयोध्या में रामलला के दर्शन की वजह से तीव्र विरोध का सामना करना पड़ा है.' उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर रोष जताते हुए आगे लिखा, 'मेरे साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय की घटना में न्याय देने से इनकार कर दिया गया. मैंने हमेशा दूसरों के लिए इंसाफ की आवाज बुलंद किया है. अब जब मेरे साथ न्याय की बात आई तो मैंने खुद को हारा हुआ पाया.'






राधिका खेड़ा के आरोप पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की सफाई


इंसाफ नहीं मिलने के आरोप पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने सफाई दी. उन्होंने कहा कि राधिका की सुनवाई हो रही थी. हाईकमान ने मामले का संज्ञान लेकर जांच का निर्देश जारी किया. घटना की जांच मैंने खुद की थी और रिपोर्ट भी भेज दी है.


उन्होंने कहा, 'राधिका खेड़ा को थोड़ा इंतजार कर लेना चाहिए था. न्याय पाने के कई रास्ते हैं. देख लेना चाहिए था कि इंसाफ मिल रहा है या नहीं. उन्होंने जल्दबाजी क्यों की? राधिका खेड़ा बीजेपी की लिखी हुई स्क्रिप्ट को पढ़कर प्रेस कांफ्रेंस कर रही हैं.' उन्होंने कहा कि इस्तीफा देने के बाद आरोप लगाना उचित नहीं है. 


Ayushman Bharat Yojana: छत्तीसगढ़ में आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज नहीं दे रहे अस्पताल, जानें ऐसे में कहां करें शिकायत